Dipika Kakar समेत पूरे परिवार को ईद की शॉपिंग पर ले गए शोएब इब्राहिम,ऐसे एंजॉय की इफ्तार पार्टी
Shoaib Ibrahim With Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ ईद की शॉपिंग करती नजर आईं. इतना ही नहीं सबने मिलकर शॉप पर ही इफ्तार पार्टी की.
Shoaib Ibrahim Took Dipika For Eid Shopping: टीवी की फेमस बहू रहीं दीपिका कक्कड़ अपनी फैमिली के साथ शॉपिंग करतीं और इफ्तार पार्टी का आनंद लेती नजर आईं. हाल ही में एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ को अपनी पूरी फैमिली समेत ईद की शॉपिंग कराने एक दुकान पर पहुंचे. ऐसे में दीपिका ने परिवार के सभी सदस्यों को कपड़े दिलवाने में मदद की. वहीं शोएब के लिए भी ईद पर पहनने के लिए बेहद खूबसूरत कुर्ते के कपड़े का सेलेक्शन करवाया.
ससुराल के हर शख्स से है दीपिका कक्कड़ का स्पेशल बॉन्ड
वीडियो में दीपिका सबका ख्याल रखती दिखती हैं. अपनी सास-ननद के साथ दीपिका स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वीडियो में भी दीपिक का ये स्पेशल बॉन्ड नजर आ रहा है. दीपिका अपनी ननद सबा इब्राहिम, सास, खाला और कजिन के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके बाद दीपिका शॉपकीपर को बताती हैं कि वे आज शॉप पर इफ्तार पार्टी का इंतजाम करके आए हैं.
इसके बाद पूरा इब्राहिम परिवार शॉप की बड़ी सी मेज पर इफ्तार का खाना सजा देते हैं. फिर दीपिका शोएब समेत सभी लोग इबादत करते नजर आते हैं और इफ्तार का लुत्फ उठाते हैं. इस बीच शोएब अपने हाथों से शरबत भी बनाते दिखते हैं. वहीं दीपिका सबको वड़ा सर्व करती दिखती हैं.
View this post on Instagram
माता-पिता बनने वाले हैं दीपिका-शोएब
दीपिका और शोएब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका और शोएब ने अपने आने वाले बच्चे के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है. अपने एक वीडियो में उनहोंने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चे के लिए प्यारा सा कमरा बनवा लिया है जिसमें अटैज बाथरूम है. फिलहाल ये काम अंडर कंस्ट्रक्शन है. वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त शोएब अपने टीवी शो अजूनी में बिजी हैं, साथ ही वे अपनी व्लॉगिंग भी करते हैं. तो वहीं दीपिका इस वक्त ब्रेक पर हैं और अपनी छुट्टियों को काफी एंजॉय कर रही हैं दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी खुशमिजासी से जी रही हैं. एक्ट्रेस भी आए दिन अपने फैंस से वीडियो व्लॉगिंग के जरिए जुड़ती हैं.