Shoaib Ibrahim Struggle: 3 साल तक बेरोजगार थे शोएब, गाड़ी बेचकर कराया था पिता का इलाज, अब माली-हालत पर छलका दर्द
Shoaib Ibrahim On His Struggle: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर शोएब इब्राहिम का स्ट्रगल के दिनों पर दर्द छलका है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
![Shoaib Ibrahim Struggle: 3 साल तक बेरोजगार थे शोएब, गाड़ी बेचकर कराया था पिता का इलाज, अब माली-हालत पर छलका दर्द Shoaib Ibrahim talked about his struggle when people conned him after Sasural Simar Ka Shoaib Ibrahim Struggle: 3 साल तक बेरोजगार थे शोएब, गाड़ी बेचकर कराया था पिता का इलाज, अब माली-हालत पर छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/6d7543cca4f3faffb994838303812add1683344384839454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Ibrahim On His Struggle: छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) आज एक्टिंग और सोशल मीडिया पोस्ट्स से लाखों रुपये कमा रहे हैं. हालांकि, एक वक्त था, जब पैसों की तंगी से एक्टर परेशान थे. 3 साल तक वह बेरोजगार रहे, पिता के इलाज के लिए उन्होंने अपनी कार तक भी बेच दी थी. अब एक्टर ने अपनी माली हालत पर बात की है.
शोएब इब्राहिम ने अपनी रियल वाइफ दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के साथ ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में काम किया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब थी, फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते थे, लेकिन एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया था. हाल ही में, ईटाइम्स संग बातचीत में शोएब ने खुलासा किया कि भले ही उन्हें सक्सेसफुल शो ‘ससुराल सिमर का’ छोड़ दिया था, लेकिन तीन साल तक उनके पास कोई काम नहीं था.
3 साल तक बेरोजगार थे शोएब इब्राहिम
‘अजूनी’ एक्टर ने कहा, “ससुराल सिमर का शो को छोड़ने का डिसीजन लेते हुए मैं बहुत डरा हुआ था. इसके बाद तीन साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मेरा मानना है कि अगर आपको जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो आपको रिस्क लेना पड़ेगा. मैं जानता था कि ये एक चैलेंज होने वाला है, क्योंकि मुझे अपने परिवार का भी ख्याल रखना था. वे मुंबई में नहीं थे. मेरा परिवार भोपाल में था. चूंकि मैं बड़ा बेटा था, इसलिए मेरे ऊपर कुछ जिम्मेदारियां थीं, जिन्हें मुझे पूरी करनी थी. मैं अपनी फैमिली के लिए सबकुछ करना चाहता था.”
View this post on Instagram
पिता के इलाज के लिए शोएब ने बेची थी कार
शोएब ने बताया कि ‘ससुराल सिमर का’ के बाद उन्होंने कितनी मुश्किलें झेलीं. एक्टर ने कहा, “उन तीन सालों में मैंने मुंबई को समझा और बहुत क्लोजली इसे देखा, क्योंकि मैंने इससे पहले कभी स्ट्रगल नहीं किया था. मुझे बिना किसी स्ट्रगल के मेरा पहला शो ‘पलकों की छाव में’ मिला था. मैं सीधा भोपाल से मुंबई आया था. इसके तुरंत बाद मुझे SSK मिला था. इसलिए मैंने ज्यादा स्ट्रगल नहीं किया था. मुझे लगता है कि अगर किसी शख्स ने स्ट्रगल नहीं देखा, उसे सक्सेस की वैल्यू नहीं होती है.”
ठगी का हुए शिकार
शोएब ने आगे कहा, “वो तीन साल मेरे लिए बहुत मुश्किल थे. मैं कई अच्छे-बुरे लोगों से मिला, कई उतार-चढ़ाव देखे. मुझे याद है कि उस वक्त मेरे पिता ठीक नहीं थे और जब मैं कमा रहा था तो मैंने एक कार खरीदी थी और मैंने अपने पिता के इलाज के लिए उसे बेच दिया था. मैं ऐसे लोगों से मिला, जिन्होंने मुझे ठगा, मुझसे पैसे लिए और भी कई चीजें हुईं, लेकिन मैंने इन सालों में बहुत कुछ सीखा. मैंने खुद को ग्रूम किया और इसके बाद मुझे मेरा अगला प्रोजेक्ट ‘कोई लौट के आया है’ मिला था.”
यह भी पढ़ें- पति Shoaib Ibrahim के साथ शॉपिंग डेट पर गईं प्रेग्नेंट Dipika Kakar, सन लाइट में दिखाया अपना प्रेग्नेंसी ग्लो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)