Shoaib Ibrahim on Dipika Kakar Acting Break: एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. इस शो से उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. शोएब की डांसिंग पसंद की जा रही है. वहीं शोएब की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ब्रेक पर हैं. वो अपना पूरा समय अपने बेटे रुहान को दे रही हैं. बीते दिनों दीपिका के एक्टिंग करियर को छोड़ने को लेकर खबरें भी आई थीं. अब दीपिका ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.


दीपिका ने किया टीवी को अलविदा?


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दीपिका के एक्टिंग ब्रेक को लेकर शोएब ने कहा,'दीपिका ने एक्टिंग छोड़ी नहीं है. ये सच नहीं है. फिलहाल वो अपना पूरा समय मदरहुड में डेडीकेट कर रही हैं और वो इसमें कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं. दीपिका ने ये साफ किया है कि जब तक रुहान इंडिपेंडेंट नहीं हो जाता है, वो वापसी नहीं करेंगी. फिर चाहे दो साल लगे ये पांच. जब हमारा बेटा बड़ा हो जाएगा और दीपिका को कुछ इंटरेस्टिंग मिलेगा तो वो कंसीडर करेंगी. उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है. बस मदरहुड एंजॉय करने के लिए वो ब्रेक पर है.'


बता दें कि दीपिका कक्कड़ लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं. हालांकि, वो यूट्यूब पर एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए शेयर करती रहती हैं. वहीं शोएब इब्राहिम भी यूट्यूब पर वीडियोज बनाते हैं.


दीपिका के शोज की बात करें तो उन्हें ससुराल सिमर का, बिग बॉस 12, कहां हम कहां तुम, नच बलिए, झलक दिखला जा 8,अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. दीपिका की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें-  Video: एक्स वाइफ संग इवेंट में पहुंचे Aamir Khan, बेटी आयरा खान को किया सपोर्ट, होने वाले दामाद के साथ दिखी खास बॉन्डिंग