टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम अपने प्यारे अंदाज और क्यूट केमिस्ट्री की वजह से हमेशा फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. ये दोनों ही यूट्यूब पर अपने चैनल से फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. अब हाल ही में दीपिका और शोएब के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि शोएब ने हाल ही में अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि उनके पिता का ब्रेन स्ट्रोक हो गया है जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती है.


शोएब ने दी पिता को लेकर ये जानकारी


शोएब ने ये जानकारी फैन्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. शोएब ने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, एक बार फिर से आप सब लोगों की दुआओं और सहारे की जरूरत है. पापा को रात को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. और इस वक्त वो आईसीयू में है. तो प्लीज आप सभी दुआ कीजिए कि अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक कर दें.




दीपिका ने शेयर की शोएब की स्टोरी


वहीं फैन्स की चहेती दीपिका कक्कड़ ने भी अपने पति की स्टोरी को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. और फैन्स से दुआ करने की अपील की है. बता दें कि दोनों की इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स काफी दुखी नजर आ रहे हैं. और उन्होंने सोशल मीडिया पर शोएब के पिता के लिए दुआ मांगनी शुरू कर दी है.




लाखों लोग दीपिका-शोएब को करते हैं फॉलो


बता दें कि दीपिका और शोएब दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में दोनों की ईद सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें दोनों पूरी फैमिली के साथ ईद मनाते हुए नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर दोनों के लाखों फॉलोवर्स है. जो उनकी हर पोस्ट और ब्लॉग को बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल फैन्स में शोएब के पिता के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है.


ये भी पढ़ें-


जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा


Amazon Prime पर आई अपनी फिल्म Sarpatta Parambarai को लेकर Ranjith ने कहा- ये मेरा अब तक का सबसे मजबूत काम