टेलीविजन इंडस्ट्री में रातोंरात किसी किरदार को बदल देना आम बात हैं. मगर, जब एक अनुभवी अभिनेता को शो में बदल दिया जाए तो यह काफी आश्चर्यजनक है. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.


टीवी अभिनेता पहली बार किसी शो में कॉमेडी रोल निभाने वाले थे. शो 'नामूने' में हितेन तेजवानी पहली बार कॉमेडी करते नजर आते मगर ऐसी खबरें हैं कि उन्हें इस शो के लिए कुणान कुमार से रिप्लेस किया गया है.





इस बारे में हितेन तेजवानी का भी बयान आ गया है.  उन्होंने कहा, ''हां, मुझे दूसरे एक्टर से रिप्लेस किया गया है. हालांकि, इसके लिए मुझे रीजन नहीं बताया गया. मैं लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं और ऐसी चीजें इंडसट्री में काफी कॉमन है. मैंने एक्सपेरिमेंट के तौर पर इस शो के शुरुआती चार एपिसोड किए हैं. मैंने इस शो के लिए काफी प्रिपेयर किया, क्योंकि यह मेरे लिए पहली बार था जब मैं किसी शो के लिए कॉमेडी किरदार निभाने वाला था. यह बहुत आसान जेनर नहीं है लेकिन मैंने इसके लिए काफी एफर्ट भी लगाया. मैं इस शो को लेकर काफी उत्साहित था, मगर क्या बात कही जाए?''