सुबह से शाम 12-12 घंटे चलती थी 'महाभारत' की शूटिंग, इन्होंने किया था मुफ्त में काम
'महाभारत' का संग्राम का सीन टीवी पर देखने में काफी भव्य नजर आता है. सीरियल में कई तरह के किरदारों को देखा गया है खास तौर पर संग्राम के समय बहुत से लोगों ने इस सीरियल में हिस्सा लिया था.
![सुबह से शाम 12-12 घंटे चलती थी 'महाभारत' की शूटिंग, इन्होंने किया था मुफ्त में काम Shooting of 'Mahabharat', which lasted for 12-12 hours from morning to evening, worked for free सुबह से शाम 12-12 घंटे चलती थी 'महाभारत' की शूटिंग, इन्होंने किया था मुफ्त में काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/23222922/mahabharat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में दूरदर्शन की तरफ से रोजाना रामायण और महाभारत दिखाया जा रहा है. लोग इन सीरियल्स को काफी पसंद कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर रखते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से इन सीरियल्स के बनने के पीछे का किस्सा शुरू हो गया है. लोग इन सीरियल्स के बनने के पीछे के दिलचस्प किस्से जानने के लिए बेताब हैं. ऐसे में हम आपके बता रहे हैं कि किस तरह से महाभारत के संग्राम का सीन शूट किया गया था.
महाभारत का संग्राम टीवी पर देखने में काफी भव्य नजर आता है. सीरियल में कई तरह के किरदारों को देखा गया है खास तौर पर संग्राम के समय बहुत से लोगों ने इस सीरियल में हिस्सा लिया था. ये लोग ग्रामीण थे जिन्होंने सैनिक का किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बताया है कि राजस्थान के जयपुर में इस सीरियल की शूटिंग हो रही थी. सीरियल के मशहूर होने के चलते वहां के स्थानीय लोगों ने इस सीरियल में फ्री में काम किया था.
शूटिंग के दौरान शुरुआती कतार के सैनिकों को ही हायर किया गया था बाकी के पीछे नजर आने वाले सैनिक ग्रामीण होते जिन्होंने फ्री में इस सीरियल में काम किया. इस सीरियल की शूटिंग सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजे तक चलती थी और स्थानीय लोग काफी सहयोग किया करते थे.
उल्लेखनीय है कि जब दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत को दिखाया जा रहा है, लोग इन शो के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में इन शो को ऐसी रेटिंग्स मिल रही है, जो उन्य चर्चित सीरियल भी पिछले दिनों नहीं दे पाए थे.
यहां पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)