शादी के एक साल बाद Shraddha Arya ने दिखा ही दिया अपना बेबी बंप, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
Shraddha Arya Baby Bump: मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने बेबी बंप की फोटो शेयर की है और इन फोटोज को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
![शादी के एक साल बाद Shraddha Arya ने दिखा ही दिया अपना बेबी बंप, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी Shraddha Arya Baby Bump from her tv show kundali bhagya Shraddha Arya Baby Bump Photo शादी के एक साल बाद Shraddha Arya ने दिखा ही दिया अपना बेबी बंप, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/de07084e562a1c2ec9afaa9a571de9b91677420127038657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Baby Bump Photo: लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और उनकी बड़ी संख्या में फैंस हैं. एक्ट्रे को कुंडली भाग्य में अपने किरदार प्रीता के लिए फैंस से बहुत प्यार मिलता है, जिसका वह कई सालों से हिस्सा रही हैं. श्रद्धा न केवल अपने अभिनय के लिए बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं, बल्कि उनके अद्भुत स्टाइल सेंस की भी उनके फैंस ने तारीफ की है. 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ने एक एक्टिव सक्रिय सोशल मीडिया उपस्थिति बनाए रखी है और अक्सर अपने फैंस को अपने ठिकाने के बारे में अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और पोस्ट डाला है चो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
श्रद्धा का बेबी बंप
आज, श्रद्धा (Shraddha Arya) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुंडली भाग्य के को-एक्टर शक्ति अरोड़ा के साथ कई फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस येलो एथनिक सूट में अपना फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके साथ शक्ति को भी पोज देते हुए देख रहे हैं. कथित तौर पर, कुंडली भाग्य 20 साल का लीप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है और मुख्य भूमिका निभाने के लिए एक नई स्टार कास्ट को शामिल किया जाएगा. इसके बारे में एक संकेत साझा करते हुए, श्रद्धा ने इन तस्वीरों को साझा किया और लिखा, "खबरदार! आगे बढ़ो ... समय में 20 साल का लंबा टक्कर;) बने रहें क्योंकि यह केवल बड़ा और बेहतर होने वाला है #kundaliBhagya @zeetv @shaktiarora।" रश्मि देसाई, सुप्रिया शुक्ला और अन्य ने श्रद्धा के पोस्ट पर इमोटिकॉन्स बनाकर अपना प्यार जाहिर किया है.
View this post on Instagram
श्रद्धा की शादी
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रद्धा ने भारतीय नौसेना के अधिकारी राहुल नागल से शादी की है. वे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और एक-दूसरे से दूर होने के बाद, दोनों को अपनी भावनाओं का एहसास हुआ. लगभग एक साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 13 नवंबर को सगाई की और उसके बाद 16 नवंबर 2021 को उनकी शादी हुई.
यह भी पढ़ें- साइड से कटी ड्रेस पहन कैमरे के सामने बलखाने लगीं ‘बिग बॉस 16’ की ये ग्लैमरस हसीना, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)