Shraddha Arya News: कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शुरुआत बड़े पर्दे से की लेकिन बॉलीवुड में इनका सिक्का जम नहीं पाया, इसके बाद अपनी पहचान बनाने के लिए इन एक्ट्रेस ने अपनाी किस्मत टीवी में आजमाई और स्टार बन गईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों के बाद फिल्में छोड़ दीं और आज ये हसीना टीवी की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं.
बॉलीवुड डेब्यू हुआ फ्लॉप
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है, हालांकि अब वह टीवी की पसंदीदा बहू के रूप में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. वह कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा आर्या हैं. श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 के दौरान तमिल मूवी कलवानिन कडाली से की थी. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
इसके बाद श्रद्धा आर्या शाहिद कपूर की फिल्म 'पाठशाला' में भी नजर आईं. हालांकि बॉलीवुड के साथ-साथ वह तेलुगू इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाती रहीं. श्रद्धा ने कई साउथ फिल्मों जैसे कलवनिन कधाली, गोदावा, कोठी मुका और कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है. हालांकि 2011 में एक्ट्रेस ने टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से छोटे पर्दे पर शुरुआत की.
अब टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं ये हसीना
इस सीरियल से उन्हें पहचान मिली और अपने अगले दो शो, 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल', जो दोनों हिट रहे, के साथ श्रद्धा ने टीवी इंडस्ट्री में खुद की एक अलग पहचान बना ली. वह अब सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा हैं. श्रद्धा ने ड्रीम गर्ल, बॉक्स क्रिकेट लीग 2, मजाक मजाक में और नच बलिए 9 में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. आज श्रद्धा आर्या न केवल स्टार हैं, बल्कि रुपाली गांगुली, हिना खान, जेनिफर विंगेट और कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस की तरह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.
एक एपिसोड के करती हैं लाखों रुपए चार्ज!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा आर्या प्रति एपिसोड 1-1.5 लाख रुपये की भारी भरकम फीस लेती हैं और उनकी कुल संपत्ति 49 करोड़ रुपये है. 16 नवंबर साल 2021 में श्रद्धा ने भारतीय नौसेना के अफसर राहुल नागल से शादी रचाई थी.