Shraddha Arya ने जब बेस्टी अंकिता लोखंडे के संगीत में पहना था लाखों का लहंगा, दुल्हन से भी ज्यादा लगीं खूबसूरत
Shraddha Arya Lehenga: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने ब्राइडल लुक से कई होने वाली दुल्हनों को तो प्रेरित किया ही था, साथ ही अपनी खास दोस्त अंकिता लोखंडे के संगीत में भी उन्होंने सारी लाइमलाइट ले ली थी.
Shraddha Arya Lehenga: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद से ही उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बीच उनकी एक पुरानी झलक भी सामने आई है, जब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के संगीत में सज धज कर पहुंची थीं.
दरअसल, सामने आई तस्वीरों में श्रद्धा आर्या लहंगे में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में हम श्रद्धा को एक बीज कलर के खूबसूरत लहंगे में देख सकते हैं, जिसे उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था. श्रद्धा आर्या का मैरीगोल्ड ब्रोकेड जरीन लहंगा सेट 'गोपी वेद' (Gopi Vaid) के कलेक्शन से है. यह कोई आम लहंगा नहीं है. इसकी कीमत सुनकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 1,25,000 रुपए है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने एक पोल्की बैग के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था. डायमंड चोकर, इयररिंग्स और मांग टीका ने उनके पूरे लुक को अट्रैक्टिव बनाया था. जैसा कि सभी जानते हैं, श्रद्धा आर्या ने नवंबर 2021 में राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ सात फेरे लिए हैं. इसके बाद से ही उनका नई नवेली दुल्हन (Shraddha Arya Newly Weded) वाला अवतार देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस की शादी के अगली ही महीने उनकी खास दोस्त अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी शादी के बंधन में बंधी हैं. ऐसे में श्रद्धा ने अपने सुहागन लुक को बरकरार रखते हुए डायमंड मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और अपना रेड चूड़ा अच्छे से फ्लॉन्ट किया था. कहना गलत नहीं होगा कि, दोस्त की संगीत में श्रद्धा आर्य सारी लाइमलाइट चुरा ले गई थीं.
यह भी पढ़ें-