Watch: शादी के बाद Shraddha Arya ने कुछ इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ, चांद देखने से पहले पति से कहा 'करो मुझसे वादा'
Shraddha Arya Video: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पति से दूर रहकर भी खास अंदाज में करवा चौथ मनाया. इस दिन वह देश की सेवा में लगे अपने नेवी हस्बेंड से एक खास प्रॉमिस भी मांगती दिखीं.

Shraddha Arya Karwa Chauth Video: करवा चौथ सेलेब्रिटीज ने बहुत धूमधाम से मनाया गया. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत के कई सेलेब्स ने अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं जिनके लिए शादी के बाद यह पहला करवा चौथ था. इनमें से एक टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी रहीं, जिन्होंने खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया.
टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता (Preeta) का किरदार निभाने वालीं खूबसूरत श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाया है. अपने पति राहुल नागल की लंबी आयु के लिए एक्ट्रेस ने व्रत रखा था. करवा चौथ के दिन की कई झलकियां उन्होंने साझा की हैं. इनमें वह लाइम ग्रीन कलर के बहुत ही खूबसूरत लहंगे में नजर आईं, जिसका कलर-कॉम्बिनेशन उन पर बहुत ही ज्यादा सूट कर रहा था. इसके साथ उन्होंने कान में कुंदन से बने झुमके, मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़े कैरी किए थे.
व्रत रखकर श्रद्धा ने पति से मांगा अनमोल तोहफा
जैसा कि सभी जानते हैं, एक्ट्रेस के पति राहुल नागल नेवी में हैं. शादी के बाद से ही श्रद्धा फैंस को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं. करवा चौथ भी उन्होंने पति से दूर रह कर ही मनाया. यूं तो उन्होंने कई झलकियां साझा की हैं, लेकिन इनमें से उनकी एक वीडियो फैंस के दिलों को छू गई. वीडियो में श्रद्धा 'सपने में मिलता है' गाने पर डांस करती दिखीं.
View this post on Instagram
वहीं वीडियो के बीच में उनके पति की भी कई तस्वीरें हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पति से एक वादा करने कहा है. वह लिखती हैं, 'हैप्पी फर्स्ट करवाचौथ, बेबी! मुझसे वादा करें कि आप अगली बार और बाकी सभी 100 और अधिक के लिए यहां मेरे साथ रहेंगे जिन्हें हम साथ रखेंगे'.
हाथों में रचाई पति के नाम की मेहंदी
इस बात को तो मानना पड़ेगा कि अपनी पहली करवाचौथ पर श्रद्धा आर्या ने छा जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मेहंदी से भरे हाथों में उन्होंने पति के नाम का पहला अक्षर R लिखवाया था और जमकर फ्लॉन्ट भी किया था. बताते चलें कि श्रद्धा आर्य ने राहुल नागल को एक साल डेट करने के बाद बीते 16 नवंबर 2021 को शादी रचाई थी. शादी के बाद से दोनों एक दूसरे से दूर ही हैं.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022 Photos: शिल्पा से कैटरीना कैफ तक...एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे मनाया करवा चौथ का त्योहार, देखें खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
