Amitabh Bachchan की बेटी के किरदार में नजर आ चुकी हैं ये नामी टीवी एक्ट्रेस, थ्रोबैक फोटो में पहचान पाए क्या?
Nishabd Movie Clip: अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नजर आ रही इस टीवी एक्ट्रेस की 16 साल पुरानी वीडियो फैंस को थ्रोबैक फील देती नजर आ रही है.
Shraddha Arya Played Amitabh Bachchan Daughter Role: सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का क्लिप जोरों शोरों से इंटरनेट पर वायरल होता नजर आ रहा है. वायरल हो रही इस क्लिप में अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नामी टीवी एक्ट्रेस को देखा जा सकता है. इस टीवी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी यह पुरानी तस्वीर साझा करते हुए दर्शकों को हैरान कर दिया है. 16 साल पहले कि इस क्लिप में इस एक्ट्रेस को पहचान पाना यकीनन दर्शकों के लिए काफी मुश्किल है. फिल्म निशब्द में अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नजर आ रही यह टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आपकी प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हैं. श्रद्धा आर्या ने इस पुरानी क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि निशब्द को हुए 16 साल...
अमिताभ बच्चन की बेटी बनी श्रृद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने निशब्द नहीं भी देखी है वह श्रद्धा आर्या के चलते इस मूवी को सर्च करके देखने की कोशिश कर रहे हैं. श्रद्धा आर्या ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा निशब्द के 16 साल पूरे हुए विश्वास नहीं होता कि मुझे छोटी सी जिंदगी में बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे निशब्द में उनकी बेटी का रोल निभाने का सुनहरा अवसर मिला था.
View this post on Instagram
निशब्द को हुए 16 साल
श्रद्धा आर्या ने आगे कहा फिल्म में अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ मेरे पिता का किरदार निभाया बल्कि उन्होंने मुझे मोटिवेट किया मुझे सपोर्ट किया. मैं कभी भी जिंदगी से कोई भी शिकायत नहीं कर सकती मैं हमेशा खुद को खुशनसीब मानती हूं कि राम गोपाल वर्मा ने मुझे इस किरदार के लिए चुना... रेवती मैम और जिया आप सच में बहुत ही प्यारे को एक्टर्स रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 16 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चला है लेकिन फिर भी श्रद्धा आर्या के दिल में आज भी वह पुरानी यादें पूरी तरह से ताजी हैं. श्रद्धा आर्या की इस वीडियो को 56000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक कर वायरल किया है.
ये भी पढ़ें:-Shankar Mahadevan Birthday: 'मां' से 'कजरारे-कजरारे' तक, एकदम अलहदा है शंकर महादेवन के गानों का ताप