Shraddha Arya Celebrated Rakshabandhan: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' से श्रद्धा आर्या ने खूब नाम कमाया है. इस शो को लेकर फैंस की दीवानगी हमेशा बढ़ती ही रही है, हाल ही में प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या ने अपने घर पर ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ रक्षाबंधन का शुभ त्योहार मनाया.
'कुंडली भाग्य' की प्रीता ने घर पर ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जश्न की तस्वीरें शेयर कीं और त्योहार के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी शेयर किया. श्रद्धा की मां और बहन भी मौजूद थीं. श्रद्धा ने लिखा, "रक्षाबंधन को ब्रह्माकुमारी से समझा और बहुत अच्छे से सेलिब्रिट किया.
श्रद्धा सीख रही हैं रक्षाबंधन का सही मतलब
फोटोज में श्रद्धा बहनों हर्ष और रूपाली के साथ रक्षाबंधन को लेकर बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने शेयर किया कि कैसे यह त्योहार न केवल भाइयों और बहनों के लिए है, बल्कि 'रक्षा बंधन' के पीछे का सही अर्थ भी है. इसके अलावा श्रद्धा ने उन्हें मिले ज्ञान के पोस्टकार्ड भी शेयर किए. श्रद्धा ने उस राखी की फोटो भी शेयर की जो बहनों ने उनकी कलाई पर बांधी थी.
रक्षाबंधन के लिए ब्रह्माकुमारी आश्रम आने पर शिव
इससे पहले शिव ठाकरे भी उनके साथ रक्षा बंधन मनाने के लिए ब्रह्माकुमारी आश्रम गए थे. शिव ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ त्योहार मनाने की अपनी खुशी शेयर की. उन्होंने कहा, "मेरे लिए, यह बहुत बड़ी बात है कि मैं अपने माता-पिता के साथ यहां आया हूं. मेरे साथ और अपने परिवार के साथ यहां आना एक बड़ा अवसर है. यह एक बहुत ही शांतिपूर्ण जगह है और हम यहां तब से आ रहे हैं जब हम बच्चे थे, इसलिए उनके द्वारा आमंत्रित किया जाना बहुत बड़ी बात है''.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot ने NGO की लड़कियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट