लड़खड़ाती नजर आईं Shraddha Arya, पति ने दिया सहारा, लोग बोले- ड्रिंक की हुई है क्या?
Shraddha Arya Trolls: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक बार फिर बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं.
![लड़खड़ाती नजर आईं Shraddha Arya, पति ने दिया सहारा, लोग बोले- ड्रिंक की हुई है क्या? Shraddha Arya was seen faltering husband Rahul Nagal hold her People trolled kundali Bhagya Actress लड़खड़ाती नजर आईं Shraddha Arya, पति ने दिया सहारा, लोग बोले- ड्रिंक की हुई है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/9b6d79b30690372b46b9025f67bbe9ea1670915249330454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Troll: छोटे पर्दे की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ा के रूप में पॉपुलैरिटी मिली है. यूं तो श्रद्धा के चाहने वालों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रोल हुई हैं. वह ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड’ (Indian Television Academy Awards 2022) में पहुंची थीं, जहां वह लड़खड़ाती हुई नजर आईं.
श्रद्धा आर्या ITA अवॉर्ड फंक्शन में पति राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ नजर आई थीं. अवॉर्ड के दौरान एक्ट्रेस ने एक हैवी एंब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था. गाउन की वजह से वह थोड़ा चलने में अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं. गाउन के साथ उन्होंने हाई हील्स पहने थे. अपने लुक को उन्होंने ग्रीन इयररिंग्स और मैसी हेयरबन से पूरा किया था. यूं तो वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनका लड़खड़ाना लोगों को पसंद नहीं आया.
पति के सामने लड़खड़ाईं श्रद्धा आर्या
इवेंट के बाद श्रद्धा आर्या को अपनी कार की ओर जाते हुए देखा गया, इस दौरान वह अजीब तरह से बिहेव कर रही थीं. वह ढंग से चल भी नहीं पा रही थीं. शायद ये उनके हैवी गाउन या हाई हील्स की वजह से हो सकता है. उनके पति राहुल नागल अपनी लेडीलव को सपोर्ट कर रहे थे और उन्हें भीड़ से बचा रहे थे. जहां एक तरफ लोग राहुल को प्रोटेक्टिव हसबैंड कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्रद्धा आर्या बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं.
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या हुईं ट्रोल
श्रद्धा आर्या का ये वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि, उन्होंने ड्रिंक की है क्या?. एक यूजर ने कहा, “पूरी टल्ली है.” एक यूजर ने लिखा, “इतना ड्रिंक क्यों किया जब चला नहीं जा रहा.” इसके अलावा कई ऐसे भी लोग हैं, जो उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं. वजन बढ़ने की वजह से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि, शायद श्रद्धा प्रेग्नेंट हैं.
बता दें कि, बीते दिनों श्रद्धा आर्या को शादी के बाद वजन बढ़ने को लेकर ट्रोल किया गया था. एक्ट्रेस ने थूकते हुए जेस्चर बनाकर ट्रोलर्स को जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें- पैपराजी के बेहूदा कमेंट्स पर भड़कीं ‘तारक मेहता’ फेम Munmun Dutta, अच्छे से लगाई क्लास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)