शादी के 10 महीने बाद ही हो गया था तलाक, दर्द में काटा समय, आज क्या कर रहीं करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ?
Shraddha Nigam Birthday Special: श्रद्धा निगम ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं.
Shraddha Nigam Birthday Special: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. हालांकि, फिलहाल वो इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 2010 में फिल्म लाहौर में देखा गया था. श्रद्धा निगम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रही हैं.
उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी चली नहीं थी और 10 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने 2 दिसंबर 2008 में शादी की थी और 10 अक्टूबर 2009 में दोनों अलग हो गए थे.
तलाक को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था ये
Reddit से बातचीत में उन्होंने तलाक के बारे में बताते हुए कहा था, 'ईमानदारी से कहूं, आप जब दर्दभरे दौर से गुजरते हैं जैसे कि मैं गुजरीं तो आप कई चीजें फेस करते हैं. मेरे पास आज भी कई सवाल हैं जिनके मेरे पास कुछ जवाब नहीं हैं, इसीलिए आपको भी इसका जवाब देना उतना ही मुश्किल है.'
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने बताया था, 'मैं खुद के साथ सच्ची रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए तलाक मौत की सजा की तरह था. लेकिन मुझे बस इतना पता था कि मैं खुद के लिए खड़ी थी. मैं दोषारोपण के गेम में विश्वास नहीं रखती हूं.'
मयंक आनंद संग की शादी
बता दें कि करण से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टर मयंक आनंद संग 2012 में शादी की. अब एक्ट्रेस पति संग मिलकर क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं.
वर्क फ्रंट पर श्रद्धा ने अपने दाम पर, जोश, अशोका, आजाद, आगाज, लाहौर, जैक एन झोल, पार्टीशन जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने चूड़ियां, कृष्णा अर्जुन, कहानी घर घर की, तू कहे अगर, प्यार इश्क मोहब्बत, साथिया, मानो या ना मानो, जीना इसी का नाम है, नच बलिए 3, क्राइम पेट्रोल, Kalakarz जैसे शोज किए हैं.
एक्ट्रेस 1 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.
ये भी पढ़ें- गोलमाल के इस फनी एक्टर को नहीं पहचान पाई लड़की, बताया चंकी पांडे, स्टार ने खुद डाला वीडियो