जब फोटो क्लिक के टाइम आरती सिहं से हटने को दिया जाता था बोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Arti Singh: अपने अपकमिंग टीवी शो 'श्रावणी' से 4 सालों के बाद वापसी करने को तैयार आरती सिंह ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में कुछ बाते शेयर की हैं.
![जब फोटो क्लिक के टाइम आरती सिहं से हटने को दिया जाता था बोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा Shravani Fame Arti Singh Talks About Her Early Struggle days Story Actress Come Back After Four Year In Negative Roll जब फोटो क्लिक के टाइम आरती सिहं से हटने को दिया जाता था बोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/50c053da8c0677fa07691321f35367c21681929253877462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh Come Back After Four Year: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की भतीजी आरती सिंह पूरे 4 सालों के बाद वापसी करने जा रही हैं. आरती सिंह ने अपने नए टीवी शो 'श्रावणी (Shravani)' से दमदार कमबैक करने के लिए अपनी कमर को कस लिया है. इस टीवी शो (TV Show) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर आरती सिंह ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल (Early Struggle Days) को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं.
आरती सिंह ने इन बातों को किया शेयर
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए टीवी शो 'श्रावणी' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर आरती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सच कहूं तो मेरा स्ट्रगल मेन्टल लेवल पर था. इसकी वजह ये थी कि मेरी फैमिली में जाने माने लोग है. मुझे उनके साथ मैच करने में काफी प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ा. कई बार ऐसा होता था कि फैमिली फंक्शन में फोटो क्लिक के टाइम मुझे हटने के लिए बोल दिया जाता था. रागिनी और कृष्णा झलक कर रहे होते और तब मुझे काफी बुरा फील होता था. इस स्ट्रगल का मैने काफी टाइम तक सामना किया है.'
इन चीजों ने इन्सपायर किया
अपनी बात को जारी रखते हुए आरती सिंह ने आगे कहा कि, 'जिन बातों का मैं सामना कर रही थी, उन्ही चीजों ने मुझे काफी हद तक इन्सपायर किया. इसमे मेरी फैमिली ने मुझे फुल सपोर्ट दिया, और मेरा स्ट्रगल बेकार नहीं गया.'
पहली बार निभा रही हैं निगेटिव रोल
आपको बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) इस शो में पूरी तरह से निगेटिव रोल (Negative Character) में नजर आने वाली हैं. अपने किरदार की तैयरियों के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस (Actress) ने कहा कि, 'मैं उत्तर प्रदेश (UP) में पैदा हुई और पली बढ़ी हूं. इसी वजह से मैं पूरी तरह से वहां का लहजा और स्टाइल जानती हूं. ये चीज मेरे काफी काम आई. मैने अपने रोल के लिए काफी मेहनत की और इस चीज ने मेरी काफी हेल्प की.'
'भारत एक खोज' से लेकर 'जय हनुमान' तक ये रहे इरफान खान के टॉप टीवी शोज, फ्री में लें इनका मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)