Shrenu Parikh Struggle Days: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो कि वायरल हैं. श्रेनु टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि, श्रेनु को भी इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने अपने शुरुआती दौर में बहुत स्ट्रगल देखा है.


मॉडलिंग से श्रेनु ने शुरू किया करियर


श्रेनु ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'ज्यादातर लोगों को पता नहीं है, लेकिन मैंने अपना करियर मॉडलिंग असाइनमेंट से शुरू किया था. इसके लिए मुझे 700 रुपये मिले थे. मैं 5 साल की उम्र से ही एक्टर बनना चाहती थी. मैं शोज देखकर एक्टर्स की मिमिक्री करती थी.'


वडोदरा से मुंबई करती थीं ट्रैवल


आगे उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है, शुरुआती दिनों में मैं वडोदरा से मुंबई ट्रैवल करती थी. 6-8 ऑडिशन देती थी और सेम डे ही अपने होमटाउन वापस आती थी. मेरे पेरेंट्स भी साथ में ट्रैवल करते थे. उस वक्त लोग मुझे जानते नहीं थे. लेकिन मेरी मेहनत से मैंने अब इंडस्ट्री में अपना स्पेस क्रिएट कर लिया है.'


इन शोज का हिस्सा रहीं श्रेनु पारेख


बता दें कि श्रेनु ने शो जिंदगी का हर रंग ...गुलाल से टीवी पर अपनी पहली अपीरियंस दी थी. ये शो 2010 में आया था. इसके बाद 2011 में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना पहला शो हवन मिला. उन्होंने ब्याह हमारी बहू का, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, दिल बोले ओबेरॉय, इश्कबाज, एक भ्रम, सर्वगुण सम्पन्न, घर एक मंदिर, मैत्री जैसे कई शोज किए हैं.


ये भी पढ़ें- पति रणवीर सिंह के वैक्स स्टैच्यू पर Deepika Padukone ने लिए मजे, कहा- 'मेरे पास तीन-तीन हैं...