Shrimad Ramayan टीवी पर इस दिन होगा प्रसारित, दिन और तारीख कर लें नोट
Shrimad Ramayan Start Date: भगवान राम और रावण के बीच भीषण युद्ध के बाद भगवान राम और सीता के जीवन का एक नया अध्याय शुरू होगा. इसके पिछले सीजन पसंद किए गए थे और एक बार फिर ये सोनी सब पर आएगा.

Shrimad Ramayan Start Date: धार्मिक टीवी सीरियल 'श्रीमद् रामायण' एक बार फिर सोनी सब टीवी पर आने वाला है. भारत के प्रमुख पारिवारिक मनोरंजन चैनल सोनी सब पर प्रसारित होगा. कहानी अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है. भगवान राम का रावण के साथ पौराणिक युद्ध का समापन किस तारीख पर होगा इसकी डेट सोनी चैनल ने बता दिया है.
12 अगस्त को शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है. इसमें भरपूर एक्शन होने वाला है. इस युद्ध के शुरू होने के साथ सोनी सब अब विशेष रूप से उस अपरिचित कहानी को सामने लाएगा जो इस युद्ध के बाद शुरू होती है. यह दिखाया जाएगा कि भगवान राम और सीता के पुनः एक होने और अयोध्या लौटने के बाद क्या होता है?
'श्रीमद रामायण' का नया अध्याय शुरू
सब टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'श्री राम और देवी सीता की महा गाधा का नया अध्याय, एक नए मंच पर. देखिए 'श्रीमद् रामायण' के नए एपिसोड सोम से शनिवार शाम 7.30 बजे 12 अगस्त से सिर्फ सोनी सब पर.'
View this post on Instagram
सोनी सब पर आएगा ये धार्मिक शो
सोनी सब ऐसे शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है जो परिवार के हर सदस्य से जुड़े हैं और जिनकी कहानियां सार्थक और जीवन से भरपूर हैं. अब चैनल की विरासत का हिस्सा बनना असाधारण है.
सीरियल के मेकर्स ने कहा, 'मैं दर्शकों के सामने रामायण के एक नए अध्याय में अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं. यह एक ऐसा शो है जो कालातीत है. भगवान राम की भूमिका निभाना वास्तव में एक विनम्र अनुभव रहा है और मैं इन नए अध्यायों को अपने दर्शकों के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: Fardeen Khan की सास हैं 70's की सुपरस्टार, राजेश खन्ना और दारा सिंह के साथ दी थी कई हिट फिल्में, जानें कौन हैं वो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

