TV Shows: टीवी के कई शोज खराब टीआरपी के चलते बंद हो चुके है. कुछ सीरियल्स पर तो बेकार और बोरिंग कहानी के चलते बहुत जल्दी ही ताला लग गया. अब एक बार फिर से ऐसा होने वाला है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स बंद होने वाले है. इन शोज की काफी टाइम से टीआरपी गिर रही है. इस लिस्ट में  'इमली' से लेकर 'कयामत से कयामत तक' का नाम शामिल है.


इन टीवी सीरियल्स पर लगेगा ताला!


स्टार प्लस पर आने वाला टीवी सीरियल 'खट्टा मीठा प्यार हमारा' दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रहा है. इस शो में अनिवाश मिश्रा और प्रेरणा सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि खराब टीआरपी के चलते मेकर्स कभी भी इस शो पर ताला लगा सकते हैं. इसके अलावा टीवी शो 'पांड्या स्टोर' भी ऑफ एयर होने वाला है. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड भी शूट किया जा चुका है. 






'पांड्या स्टोर' की कहानी दर्शकों को खींचने में ज्यादा कामयाब नहीं रही है. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड सभी एक्टर्स ने 23 मई को शूट कर लिया है. इसी के साथ सीरियल 'कयामत से कयामत तक' भी लगातार खराब टीआरपी के चलते जल्द ही बंद होने वाला है. इस शो की कहानी दर्शकों को काफी बोर करने लगी थी, तृप्ति मिश्रा और करम राजपा की जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई. 


खराब टीआरपी के चलते 'श्रीमद रामायण' भी होगा बंद


इसके अलावा सोनी टीवी पर आने वाला टीवी शो 'श्रीमद रामायण' की टीआरपी शुरुआती दिनों में काफी बेहतरीन रही, लेकिन अब इस सीरियल की कहानी भी दर्शकों को काफी बोर लग रही है. ऐसे में खराब टीआरपी आने की वजह से मेकर्स इस शो को बंद करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं टीवी सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' ने शुरूआत में काफी अच्छी टीआरपी बटोरी, लेकिन अब ये सीरियल दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाब हो रहा है. 






लिस्ट में आगे स्टार प्लस का हिट शो 'इमली' है. इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. एक समय में ये सीरियल टॉप 3 में बना हुआ था. लेकिन मेकर्स ने इस शो को अचानक बंद करने का फैसला ले लिया. इसके अलावा माही भद्रा और हिमानी चावला स्टारर शो 'दबंगी' भी खराब टीआरपी के चलते अगले महीने तक बंद हो सकता है. 


 


यह भी पढ़ें:  ट्यूमर की सर्जरी होने के बाद अब कैसी है राखी सावंत की हालत? डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट