नई दिल्ली: शुभांगी अत्रे ने महिला दिवस अनोके अंदाज में मनाया है. उन्होंने महिला दिवस पर जो महिलाएं इस दिन के बारे में नहीं जानती थीं उनको इस दिन की खासियत के बारे में बताया. शुभांगी ने न सिर्फ उनको इस दिन के बारे में बताया बल्कि महिलाओं को कई उपहार भी दिए. साथ ही उन्होंने सरकार से उन महिलाओं की मदद करने की भी अपील की.


शुभांगी ने कहा, "हमारे गांवों में कई महिलाएं हैं समाज के सबसे निचले पायदान पर काम करती हैं और इस दिन के महत्व के बारे में नहीं जानती. यह सभी महिलाएं अपनी रोज़ी-रोटी कमा रही हैं. इनको नहीं पता कि महिला दिवस कब और क्यों मनाया जाता है. इस बात ने मुझे परेशान कर दिया और इस दिन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मैंने महिलाओं के इस दिन और उनके अधिकारों के बारे में बताया.''



शुभांगी अत्रे ने इन महिलाओं के लिए सरकार से मदद करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा,'' राज्य के कई कस्बों और गांवों में कई महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कचरे के ढेरों से प्लास्टिक और कागज उठाकर जीवन यापन करने में व्यस्त रहती हैं.'' शुभांगी ने अपील किया कि सरकार को कुछ करना चाहिए ताकि उन्हें कुछ काम मिल सके. " बता दें कि शुभांगी अत्रे टीवी की अभिनेत्री हैं जिन्हें हम सभी "भाभी जी घर पर हैं" में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए जानते हैं.