Shubhangi Atre Career : पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गई हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. शुभांगी अत्रे अपने पति से पिछले एक साल से अलग रह रही हैं. शुभांगी ने पीयूष से साल 2000 में शादी रचाई थी. शादी के बाद ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. शुभांगी ने शादी के बाद ही टीवी की दुनिया में अपना कदम जमाना शुरू किया था. शुभांगी बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में जाने के बारे में सोचा करती थीं.लेकिन 19 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी.इसके बाद शुभांगी को बेटी हुई. 2 साल की बेटी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को सीरियस लेना शुरू किया. साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी के’ से अपने करियर की शुरुआत की.
बचपन से देखा था एक्ट्रेस बनने का ख्वाब
शुभांगी जब छोटी थीं तभी से उन्होंने ख्वाब सजा लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. ऐसे में साल 2003 में उन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था. ऐसे में शुभांगी ने उस साल मिस मध्य प्रदेश का खिताब भी जीता.इसके बाद उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमाई. मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी की रहने वालीं शुभांगी ने इंदौर से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मध्य प्रदेश में ही एमबीए कंप्लीट किया.
एकता कपूर के शो से की थी करियर की शुरुआत
अपने सपनों को उड़ान देने के लिए उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ाने की सोची और वे सारा सामान साथ लेकर मुंबई आ पहुंचीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल किया और अपने लिए आखिरकार काम ढूंढ लिया.2007 में उन्हें एकता कपूर के शो 'कसौटी' में पलछिन बासु का किरदार निभाने का मौका मिला. बस इसके बाद उन्होंने फिर दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.इसी साल उन्हें शो 'कस्तूरी' में मेन लीड निभाने का मौका मिला.शुभागी ने इसके बाद शो करम अपना अपना,कुमकुम, जलवा,ये रिश्ता क्या कहलाता है,दो हंसों का जोड़ा,हवन, बिग बॉस 5,चिड़िया घर, सावधान इंडिया,अधूरी कहानी हमारी,गुलमोहर ग्रैंड शो किया.अब शुभांगी शो भाभी जी से जुड़ी हुई हैं.
'अंगूरी भाभी' के किरदार ने बदल दी जिंदगी
शुभांगी अत्रे ने साल 2016 में शो भाभी जी घर पर है जॉइन किया था. इस शो में शुभांगी 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रही हैं. इस शो को पाने के लिए भी अच्छी-खासी मशक्कत की थी.जब इस शो को शिल्पा शिंदे बीच में छोड़ गई थीं, उसके बाद मेकर्स ने नई अंगूरी भाभी के लिए ढेरों लड़कियों के ऑडिशन किए थे. ऐसे में 80 लड़कियां सेलेक्ट की गई थीं. जिसके बाद उन सभी लड़कियों को पछाड़ते हुए शुभांगी ने इस रेस को जीत लिया था. शुभांगी ने ऑडिशन क्लियर किया और भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी बन गईं. इसके बाद तो एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हो गया. अब शुभांगी 'अंगूरी भाभी 'बन कर फैंस के दिनों में राज करती हैं.
ये बी पढ़ें : Shubhangi Atre Divorce: शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं ‘अंगूरी भाभी’, कहा- ‘कुछ नुकसान मरम्मत से परे होते हैं’