पीयूष ने Shubhangi Atre के एक्टिंग करियर को किया था फुल सपोर्ट, पत्नी के लिए छोड़ दी थी नौकरी
Shubhangi Atre Divorce: शुभांगी अत्रे और पीयूष के अलग होने की खबरों सेस फैंस काफी हैरान हैं. एक्ट्रेस ने इस बात को खुद जग जाहिर किया कि दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं.
Bhabhi Ji Ghar Par Hain Actress Shubhangi Atre: टीवी शो भाभी जी घर पर हैं कि पॉपुलर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पति पीयूष से अलग हो गई हैं. इस खबर को उन्होंने खुद जगजाहिर किया. शुभांगी आज टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानीं एक्ट्रेस बन चुकी हैं. लेकिन इस जगह तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. इस मुश्किल सफर में पीयूष मे भी उनका दिल खोलकर साथ दिया है. एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने इस बारे में खुद ही बताया था. शुभांगी अत्रे ने अपना करियर शादी के बाद शुरू किया था. इतना ही नहीं बच्चा होने के बाद उन्होंने कमर कसी थी और एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था. जब बेटी 2 साल की हुई तब-तक शुभांगी खुद को ग्लैमर वर्ल्ड में उतारने के लिए तैयार हो गई थीं. इसके बाद पति ने उनका साथ दिया. खास बात ये है कि उस वक्त शुभांगी के पति ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
पत्नी को सपोर्ट करने के लिए पीयूष ने छोड़ दी थी अपनी नौकरी
21 साल की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद शुभांगी ने खुद पर कड़ी मेहनत की. वहीं पीयूष और शुभांगी ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां बांट लीं. बच्ची की परवरिश को लेकर भी दोनों ने रिस्पॉन्सेबिलिटीज बांटीं. टीओआई के मुताबिक एक्ट्रेस शुभांगी ने बताया था- 'मैं पुणे में थी और मेरे पति एक एडवर्टाइजमेंट कंपनी के लिए काम कर रहे थे. तब हमारा बच्चा एक साल का था. मैं उसकी पूरी देखभाल कर रही थी. इसके बाद मैंने ऑडिशन देने शुरू किए. मुझे शो कसौटी जिंदगी मिला फिर कस्तूरी भी मिला, उस वक्त पीयूष ने अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने ये सिर्फ इसलिए किया ताकि मैं अपना एक्टिंग करियर का सपना साकार कर सकूं. धीरे-धीरे हमारे काम बनने लगे. जैसे सब कुछ सेटल हुआ उसके बाद हमने नई राहें ढूंढी और उन्होंने अपना काम दोबारा शुरू किया.'
View this post on Instagram
करियर पर फोकस कर सकें शुभांगी इसलिए पीयूष ने दिया फुल सपोर्ट
एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि 'उस वक्त कई लोग ऐसे थे जिन्होंने मेरे ऐसा करने को गलत माना था. तो कई लोग हैरान भी थे कि मैं ऐसा कैसे मैनेज कर रही हूं और मुझे परिवार से भी सपोर्ट मिल रहा है.'शुभांगी ने पीयूष और उनकी फैमिली को लेकर भी बताया था कि वे सभी उनके करियर को लेकर बड़े ही सपोर्टिव हैं. उन्होंने कहा था- 'मेरे पति के अलावा मेरा परिवार भी बहुत सपोर्टिव है. जब हमें हमारे माता पिता की जरूरत होती है तब वे तुरंत बुलाने पर हमारे पास आ जाते हैं और सिचुएशन संभालने में हमारी मदद करते हैं. किसी ने भी कभी भी मुझे ये नहीं सुनाया या फील करवाया कि तुम्हारी बेटी तुम्हारे लिए रो रही थी. ये बहुत ही नॉर्मल रहा है.'
ये भी पढ़ें : Shubhangi Atre ने शादी के बाद की थी करियर की शुरुआत, 80 एक्ट्रेस को पछाड़ कर पाया 'भाभी जी' शो