Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Shubhangi Atre Struggle: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें अंगूरी भाभी (Angoori BHabhi) बनी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और मनमोहन तिवारी बने रोहताश गौर (Rohitash Gaud) मुख्य हैं. आज हम बात इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori BHabhi) का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की ही करेंगे.
आपको बता दें कि शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. हालांकि, मेकर्स से फीस को लेकर हुए विवाद के चलते उन्होंने यह सीरियल छोड़ दिया था. बहरहाल, बात करें यदि शुभांगी अत्रे की तो एक्ट्रेस को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करना पड़ी थी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी, जिसके बाद वे अपने पति के साथ पहले पुणे और फिर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपने इस पैशन को मुंबई जाकर शुभांगी ने फॉलो किया था. यह किस्सा उन्हीं दिनों का है जब शुभांगी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में रोल पाने के लिए ऑडिशन देने जाया करती थीं.
ये भी पढ़ें:- Anil Kapoor Video: मां को याद कर इमोशनल हुए अनिल कपूर, कहा- 'मेरी मां भी मेरे लिए कपड़े सिलती थीं'
ख़बरों की मानें तो ऐसे ही किसी ऑडिशन के दौरा शुभांगी (Shubhangi) को यहां तक कह दिया गया था कि, ‘शादीशुदा महिलाओं को कोई काम नहीं देता है’. कहते हैं कि इसके बाद शुभांगी (Shubhangi) ने अपने काम पर और भी फोकस किया और अपने लिए इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुईं.
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan और AR Rahman को तस्वीर में साथ देख फैंस को याद आए पुराने दिन, कहा- 'एलेक्सा, प्ले दिल से रे'