Shweta Kawaatra Slams Airline: टीवी एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawaatra) ने फ्लाइट से ट्रैवल करने का सबसे बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है. श्वेता ने बताया कि उन्होंने बेटी के साथ मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए ट्रैवल किया था. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ बदतमीजी की गई. इतना ही नही, सात दिन बीतने के बाद श्वेता को उनका लगेज नहीं मिला है. 


श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रांजिट के दौरान उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई. जब वह अगली फ्लाइट के लिए पूछताछ करने स्टाफ के पास गईं, तो उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया.






स्टाफ ने की बदतमीजी


वीडियो में श्वेता क्वात्रा कहती हैं, 'हमने मुंबई से लुफ्थांसा ट्रैवल किया. म्यूनिक में ट्रांजिट थी, जहां हमारी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. हम वहां पर फंस. हम वहां पर बच्चे के साथ 26 से 30 घंटे तक फंसे रहे. वहां पर हमारी मदद करने के लिए कोई नहीं था. सवाल पूछने के लिए उन्होंने हमें 5 से 6 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़ा कर दिया गया. मैं जिस फर्स्ट क्लास सेंटर में गई थी, वहां पर पूरा स्टाफ था लेकिन मुझे और मेरी बेटी को वहां से बाहर कर दिया गया. उन्होंने हमसे बदतमीजी की. यहां तक कि उन्होंने सुनने तक से मना कर दिया कि हम क्या पूछना चाहते थे'. 


सात दिन बाद भी नहीं मिला लगेज


श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawaatra)  ने आगे बताया कि ये बहुत तकलीफ देह एक्सपीरियंस रहा है. उन्हें पूरी रात एयरपोर्ट पर काटनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने प्रॉमिस किया कि हमारा लगेज अगली फ्लाइट से हमारे साथ जाएगा जो कि हुआ नहीं. न्यूयॉर्क में हमें सात दिन बीत चुके है और अभी तक हमें हमारा लगेज नहीं मिला है. बता दें कि श्वेता क्वात्रा को टीवी शो घर एक मंदिर, कहानी घर-घर की, कुसुम और ये मेरी लाइफ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Sunny Leone On Death Threats: 'जान से मारने की धमकियां मिलीं... लोगों ने किया ट्रोल', सालों बाद सनी लियोनी ने बयां किया दर्द