टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और कृतिका सेंगर के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां, ऐसी खबरे हैं कि दोनों एक बार फिर एक साथ टीवी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. श्वेता तिवारी अब एक नए प्रोजेक्ट के साथ लगभग 3 साल के अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी करेंगी. बोधि ट्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में कृतिका सेंगर श्वेता के साथ शो में शामिल होंगी जिसका नाम 'मन्नत' होगा.


टेलीचक्कर के सूत्रों के मुताबिक, "श्वेता और कृतिका ने आखिरी बार कसौटी ज़िन्दगी की में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. अब दोनों एक साथ मन्नत नाम के शो में नजर आने वाली हैं. यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होगा."


श्वेता को आखिरी बार सीरियल 'बेगूसराय' में देखा गया था वहीं कृतिका को आखिरी बार कलर्स पर दिखाए गए शो 'कसम' में देखा गया था.


बीते दिनों ये खबर आई थी कि श्वेता तिवारी, एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की आने वाली वेब-श्रृंखला के लिए साइन किया है. इस वेब सीरीज का नाम फाइनल कर दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो इस वेब सीरीज का नाम 'हम, तुम और देम' रखा गया है. यह वेब-सीरीज़ एक फैमिली ड्रामा होगी, जिसमें अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को श्वेता तिवारी के साथ साइन किया गया है. इस बारे में बात करते हुए करते हुए इंडिया फोरम के सूत्र ने पोर्टल को बताया कि आने वाली वेब-सीरीज़ में श्वेता तिवारी की वापसी होगी.

अक्षय ओबेरॉय, जो वर्तमान में इरोस नाउ की 'फ्लेश' की शूटिंग कर रहे हैं, ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के अपोजिट नजर आने वाले हैं.


अपने करियर में श्वेता तिवारी लंबे समय से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा हैं. 'बिग बॉस 4' जीतने के अलावा, वह 'कहीं किसी रोज़', 'जाने क्या बात है', 'परवरिश - कुछ खट्टे कुछ मीठे', 'झलक दिखला जा' सहित कई शो का हिस्सा रही हैं.