Shweta Tiwari स्टारर शो 'Kasautii Zindagii Kay' ने पूरे किए 22 साल, Ronit Roy ने इस खास अंदाज में बयां की खुशी
Kasautii Zindagii Kay: 29 अक्टूबर 2001 को पहली बार प्रसारित हुए 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल को 22 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में रोनित रॉय ने इस मौके पर खास अंदाज में खुशी बयां की.
Kasautii Zindagii Kay Show: फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' दर्शकों को आज भी याद है. इस शो में प्रेरणा और मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने वाले श्वेता तिवारी और रोनित रॉय के रोमांस ने फैंस को इस शो से बांधे रखा.
श्वेता तिवारी स्टारर शो 'कसौटी जिंदगी की' ने पूरे किए 22 साल
29 अक्टूबर 2001 को पहली बार प्रसारित हुए इस शो को 22 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में रोनित रॉय ने इस मौके पर खास अंदाज में खुशी बयां की. वहीं निर्माता एकता कपूर ने उनके पोस्ट पर रिएक्ट किया है. बालाजी टेलीफिल्म्स के सबसे चर्चित शो में से एक कसौटी जिंदगी की है. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
रोनित रॉय ने खास अंदाज में बयां की खुशी
शो के मुख्य किरदार प्रेरणा, अनुराग और ऋषभ बजाज घर-घर में मशहूर हो गए. यह शो प्रेरणा और अनुराग के बीच दुखद प्रेम कहानी पर आधारित था, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन उन्हें भाग्य की ओर से लगातार बाधाओं का सामना करना पड़ता था.
अनुराग के चले जाने के बाद, निराश प्रेरणा खुद को अकेली और उथल-पुथल में उलझी रहती थी. इसके बाद मिस्टर बजाज की एंट्री होती है, जो जरूरत के समय प्रेरणा से शादी करने के लिए आगे आते है. वह प्रेरणा और अनुराग के बच्चे को अपना नाम देता है और प्रेरणा का सपोर्ट करता है. आगे कहानी में मिस्टर बजाज को प्रेरणा से प्यार हो जाता है. शो ने आज (29 अक्टूबर, 2023) 22 साल पूरे कर लिए हैं.
जैसे ही कसौटी जिंदगी की के 22 साल पूरे हुए, शो में ऋषभ बजाज का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर को फिर से परिभाषित करने वाला रहा है.
उन्होंने शो की एक झलक शेयर की और लिखा, "कसौटी जिंदगी की के 22 साल, एक शो जिसने मेरे करियर और मेरे जीवन को फिर से परिभाषित किया. मैं अपने प्रशंसकों को उनके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं. जैसे ही रोनित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एकता कपूर का जिक्र किया, टीवी क्वीन ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "हग्स!!!".
यह भी पढ़ें: Nikunj Malik Birthday: जब निकुंज मलिक को अपने ही घरवालों ने दी थी मारने की धमकी, अब ये काम कर रही हैं एक्ट्रेस