Shweta Tiwari Birthday Special: 500 के लिए नौकरी, दो नाकाम शादियां, उतार -चढ़ाव से भरी रही है श्वेता तिवारी की जिन्दगी
श्वेता तिवारी टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत एक ट्रेवल एजेंसी से शुरू की थी जहां उन्हें 500 रुपए सैलरी दी जाती थी.
श्वेता तिवारी टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी शानदार एक्टिंग औरखूबसूरती से सबके दिलों में घर बनाने वाली श्वेता टीवी में अपना बड़ा नाम कमा चुकी हैं, 500 रुपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता आज करोड़ो रुपए की मालकिन हैं, लेकिन उनकी निजी जिन्दगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही हैं.
500 रुपए के लिए किया ट्रेवल एजेंसी में काम
श्वेता तिवारी जब सिर्फ 12 साल की थी तब उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी की लिए काम किया. यहां काम करने के लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपए दिए जाते थे. इसके बाद श्वेता ने एक्टिंग की ओर रुख किया, उन्होंने धारावाहिक कलीरें से टीवी पर डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान मिली 2001 में एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल कसौटी जिन्दगी की से, जिसमें उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया. इसके बाद तो उन्हें घर-घऱ में पहचाना जाने लगा था
करियर में हासिल किए कई बड़े मुकाम
श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 का भी हिस्सा बनी और इस शो को जीतने वाली वो पहली महिला कंटेस्टेंट बनी, बिग बॉस में एक हफ्ते के लिए उन्हें 5 लाख रुपए दिए जाते थे. श्वेता खतरों के खिलाड़ी11, झलक दिखला जा, कॉमेडी नाइट्स जैसे कई रियल्टी शोज भी कर चुकी हैं. इसके अलावा वो बेगूसराय, मेरे डेड की दुल्हन जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
उथल-पुथल से भरी रही निजी जिन्दगी
एक तरफ जहां श्वेता अपने करियर में ऊंचाईयां छू रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी निजी जिन्दगी में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. श्वेता ने सिर्फ 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की, 21 साल की उम्र में श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया. इस शादी में उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद 2007 में श्वेता ने राजा को तलाक दे दिया. साल 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की. दोनों की मुलाकात 'जाने क्या बात है' टीवी शो पर हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नाकाम रही.