Palak Tiwari on Shweta Tiwari : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (paklak आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी खूबसूरती को लेकर तो कभी आउटफिट को लेकर पलक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पलक की तुलना अक्सर उनकी मां से भी की जाती है. लोग अक्सर पलक और श्वेता की फोटो पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि दोनों मां बेटी कम और बहनें ज्यादा लगती हैं. वैसे श्वेता भी पलक के साथ काफी कूल बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर उन्हें अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए सुना गया है.
पलक के ऐसी लड़की समझती थीं श्वेता
अब हाल ही में पलक ने अपनी मां के बिहेवियर के बारे में बात की है और बताया है कि वो कितनी स्ट्रिक्ट थीं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उनकी मम्मी और पैरेंट्स की तुलना में ज्यादा सख्त थीं, क्योंकि पलक उस वक्त टीनएज में थीं और काफी अव्यवस्थित थीं, इसलिए श्वेता को उनपर भरोसा नहीं था पर जैसे-जैसे पलक की उम्र बढ़ती गई उन्होंने मम्मी के मन में वो ट्रस्ट बना लिया. हालांकि सख्त बर्ताव के लिए पलक श्वेता को बिल्कुल ब्लेम नहीं करती हैं.
बहुत सख्त थीं श्वेता तिवारी
इंटरव्यू में पलक ने बताया, 'मेरी मां एक पैरेंट के रूप में बहुत सख्त थीं. जब मैं छोटी थी तो उन्हें लगता था मैं बहुत अव्यवस्थित किस्म की लड़की हूं, हालांकि इस बात के लिए मैं उन्हें दोषी नहीं मानती वो उस वक्त मुझ पर भरोसा नहीं करती थीं.लेकिन धीरे-धीरे मैंने उनका ट्रस्ट जीता. मैंने उन्हें ये विश्वास दिलाया कि भले ही मैं परफेक्ट बच्चा नहीं हूं, लेकिन बहुत खराब भी नहीं हूं.'
'कंट्रोल फ्रीक नहीं हैं मां'
"जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तब उन्होंने मुझसे कहा था, 'नाक मत कटाना'. मेरी मां बिल्कुल भी कंट्रोल फ्रीक नहीं हैं, बल्कि मेरे परिवार में कोई भी कंट्रोल फ्रीक नहीं है. उल्टा अगर मां को मेरी कोई चीज़ समझ नहीं आती तब भी वो मुझे जज नहीं करतीं, बल्कि बात को संभालने की कोशिश करती हैं. वो हमेशा मुझसे कहती हैं 'रिलैक्स रहो ये दुनिया की सबसे बुरी चीज़ नही है. लोगो के साथ बहुत बुरा हो चुका है और वो ठीक हैं.'
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर अभिषेक बच्चन तक CSK की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाई