टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ गोवा में हैं. श्वेता अपनी बेटी पलक का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां पहुंचीं हैं. वैकेशन पर दोनों मां-बेटी जमकर एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. हाल ही में श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.


श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता और पलकडांस मूवी करते नजर आ रही हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. श्वेता और पलक के फैंस इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में श्वेता और पलक बेहद खूबसूरत लग रही हैं. श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे डांस विद माय प्रिंसेस.'



यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


श्वेता की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर करणवीर बोहरा ने पलक को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं और लिखा, "हैप्पी बर्थड लिटिल वन.' वहीं, संगीता बिजलानी ने लिखा, "आप दोनों बेहद प्यारे हैं." एक यूजर ने लिखा, "बेटी से ज्यादा खूबसूरत मां लग रही है."


इस फिल्म में नजर आएंगी पलक 


बता दें कि पलक तिवारी की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में रिलीज होगी. इस बात की पुष्टि फिल्म की निर्माता प्रेरणा वी. अरोड़ा ने की है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज के बारे में बोलते हुए फिल्म निर्माता प्रेरणा ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'रोजी' इस अक्टूबर में रिलीज होगी. यह फिल्म नोएडा में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है और इस फिल्म में हमारा मुख्य फोकस 'अकाल मृत्यु' और परिवार और दोस्तों पर उनके प्रभावों के बारे में है. इससे पहले पलक को कभी एकता कपूर ने कसौटी ज़िंदगी के 2 में प्रेरणा का रोल ऑफर किया था लेकिन पलक ने इसे करने से इनकार कर दिया था. 


ये भी पढ़ें :-


Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद SRK की दरियादिली को याद कर भावुक हुए शेखर सुमन, बोले- जब मैंने अपने बड़े बेटे को खो दिया था तो...


Cruise Drugs Case: जानिए क्यों खारिज हुई Aryan Khan की जमानत, ये कानून बना अड़चन