Shweta Tiwari Daughter: पलक तिवारी के बाद एक और बेटी नहीं चाहती थीं श्वेता तिवारी, बोलीं- मैं अफोर्ड नहीं कर सकती थी
Shweta Tiwari Daughter: श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. श्वेता के एक बेटी पलक तिवारी और एक बेटा रेयांश तिवारी हैं. श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों संग पोस्ट करती रहती हैं.

Shweta Tiwari Daughter: श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और अदाओं से फैंस का दिल जीता है. श्वेता तिवारी ने दो शादियां की हैं. हालांकि, उनकी दोनों शादियां चली नहीं. श्वेता अब अपने बच्चों के साथ रहती हैं. श्वेता को पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी हैं और दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश हैं.
हाल ही में श्वेता ने बताया कि जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं तब वो दूसरी बेटी नहीं चाहती थी. पिंकविला से बातचीत में श्वेता तिवारी ने बताया कि वो पलक के बाद बेटा चाहती थीं. इसके पीछे कारण पलक का एक्सपेंसिव मेकअप था. क्योंकि श्वेता वो अफोर्ड नहीं कर सकती थीं.
दूसरी बेटी नहीं चाहती थीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने कहा, 'पलक अपने 16वें बर्थडे पर शॉपिंग के लिए गईं और उसने 1 लाख 80 हजार रुपये का मेकअप खरीदा. बहुत एक्सपेंसिव प्रोडेक्ट खरीदे थे. एक-एक आईशेडो 7-8 हजार था. मैं ये अफोर्ड नहीं कर सकती थी. मैं ऐसे थी कि अब मुझे दूसरी बेटी नहीं चाहिए.'
View this post on Instagram
इस पर पलक का जवाब था, "सच कहूं तो मैंने इस पर रिसर्च की थी." बता दें कि श्वेता अपने बच्चों के साथ बहुत खुश हैं.
वर्क फ्रंट पर श्वेता तिवारी को एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से नेम फेम मिला था. इस शो में वो प्रेरणा के रोल में थीं. फैंस आज भी उन्हें प्रेरणा के नाम से जानते हैं.
इन शोज में नजर आईं श्वेता तिवारी
उन्होंने करम, कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, क्या हादसा क्या हकीकत, दोस्त, नच बलिए 2, नागनन, जाने क्या बात हुई, झलक दिखला जा 3, बिग बॉस 4, कॉमेडी सर्कस का नया दौर, परवरिश, मैं हूं अपराजिता, आपका अपना जाकिर जैसे शोज किए हैं. श्वेता बिग बॉस की विनर बनीं.
ये भी पढ़ें- Govinda Punishment: जब सेट पर लेट पहुंचे गोविंदा तो प्रोड्यूसर ने दी सजा, भारी बारिश में किया खड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
