टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के अलग हुए पति अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता उन्हें घर में आने से मना कर रही हैं. दोनों श्वेता के घर के पास बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह उनको अपने बेटे रियांश से मिलने नहीं दे रही हैं.


इस वीडियो को अभिनव कोहली ने इस वीडियो रिकॉर्ड किया है. इसमें श्वेता तिवारी घर में के दरवाजे के पास खड़ी हैं और अभिनव को घर में आने से रोक रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव कोहली ने लिखा,"मेरी अच्छाई का फायदा उठाया. मई से सितंबर तक दूर रखा कोरोना हुआ तो बच्चा दे दिया, जब बच्चा नहीं आना चाहता था तब मैंने बोला आओ उसे समझाओ और प्यार से ले जाओ और मुझे क्या मिला बच्चा छीन लिया."


यहां देखिए श्वेता तिवारी का वीडियो-





अभिनव कोहली ने आगे लिखा,"तुम उसे लेकर भाग गई. बहुत ही कठिनाई के बाद मैंने तुम्हे ढूंढ़ा और तुमने मुझे एक सेकंड के लिए भी उसे देखने नहीं दिया. कितना गलत करोगी मेरे साथ. मैं तुम्हारी लिमिट देखना चाहता हूं." अभिनव ने इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में श्वेता तिवारी अपने बच्चे रियांश के साथ खेल रही हैं.


यहां देखिए श्वेता तिवारी का वीडियो-





बच्चा लेके भागी श्वेता

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा,"मैंने घर आने दिया जब बच्चा मना करता था. जितनी देर चाहा उतनी देर मनाने दिया. बच्चे के सोने तक तुम रहती थी और मेरे साथ क्या किया घर में घुसने नहीं दिया. और फिर बच्चा लेके भाग ही गई ताकि मुझे मिल ना सके और और सोचे की मैंने ही मिलने नहीं आ रहा."


ये भी पढ़ें-


Laxmii के सेट का वीडियो अक्षय कुमार ने किया शेयर, ट्रांसजेंडर्स के किरदार में तैयार करते दिखे डायरेक्टर राघव लॉरेंस


Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने की ट्रिप की प्लानिंग, शो खत्म होने के बाद घूमने जाएंगे यहां