Shweta Tiwari-Raja Chaudhary Divorce:  टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के संग पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.  कुछ समय पहले ही राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला लिया था और शिफ्ट हो गए थे. इसके पीछे की वजह ये थी कि वो अपनी बेटी पलक (Palak) के संग ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें. 13 साल बाद 20121 में राजा चौधरी  (Raja Chaudhary) ने अपनी बेटी पलक (Palak) से मुलाकात की थी. राजा (Raja) ने बताया था कि 13 साल बाद बेटी से मिलने के बाद उन्हें अच्छा लगा और वो अपनी बेटी के आसपास रहना चाहते हैं इसलिए ही दोबारा मुंबई में शिफ्ट होना चाहते हैं.


श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के संग साल 1998 में शादी की थी, और साल 2012 में दोनों अलग हो गए थे. इतना ही नहीं ये भी कहा जाता है कि शादी होने के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी. पलक के जन्म के बाद भी दोनों का रिश्ता नहीं सुधरा और दोनों ने अलग रहने का फैसला ले लिया. दोनों ने कई सालों तक कोर्ट का चक्कर भी काटा तलाक के लिए, आखिरकार कोर्ट ने भी इसे मंजूर किया. एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जब तलाक को जज द्वारा मंजूर किया गया था, तो उन्हें कितनी खुशी हुई थी. श्वेता ने कहा कि मेरे लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था, अंत में मुझे इस सबमें सफलता मिल गई. श्वेता ने कहा कि ये वक्त काफी तनाव से भरपूर था.




ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra Daughter: पहली बार नानी के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो


श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि राजा ने तलाक से पहले उनके सामने एक शर्त रख दी थी. राजा (Raja) ने कहा था कि वो बेटी को छोड़ देगें लेकिन उसके बदले में उन्हें प्रॉपर्टी चाहिए. श्वेता ने कहा कि राजा (Raja) ने उनसे कहा था कि फ्लैट दो मुझे और, तुम्हें तलाक दे दूंगा मैं. श्वेता (Shweta) उस दौरान राजा की इस बात को सुनकर काफी चौंक गई थीं. दरअसल श्वेता (Shweta) ने राजा (Raja) संग शादी के बाद एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी खरीद ली थी. मुंबई के मलाड में एक वन बीचके फ्लैट था उनका, जिसकी कीमत 93 लाख के करीब थी. श्वेता (Shweta) ने राजा को घर तो दे दिया लेकिन सेटलमेंट में ये भी लिखा कि पलक से मिलने के लिए अब राजा (Raja) नहीं कर सकते हैं. हालांकि पलक (Plak) के पास ऑप्शन था कि वो अपने पिता से जब चाहे मिल सकती है.


ये भी पढ़ें:- Mithun Chakraborty: जब मिथुन ने फिल्म से कटवा दिए हेमा मालिनी के सीन, एक्ट्रेस ने जमकर किया था हंगामा!