पति अभिनव कोहली से शादी टूटने को लेकर श्वेता तिवारी ने दिया है ये बड़ा बयान
बता दें कि अभिनेत्रे ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया. अभिनेत्री का कहना है कि शादी टूटने पर कई लोगों के लिए उन्हें दोषी ठहराना आसान है, क्योंकि 2007 में राजा चौधरी के साथ भी उनकी शादी टूट चुकी है.
मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी बीते दिनों अपने पति अभिनव कोहली के संग अनबन को लेकर खबरों में थीं. अब अभिनेत्री ने इस वाकये को याद करते हुए बयान दिया है. बता दें कि अभिनेत्रे ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया. अभिनेत्री का कहना है कि शादी टूटने पर कई लोगों के लिए उन्हें दोषी ठहराना आसान है, क्योंकि 2007 में राजा चौधरी के साथ भी उनकी शादी टूट चुकी है.
अपने रिश्ते को लेकर अभिनेत्री ने एक वेबसाइट से बात की. बात करने के दौरान श्वेता ने कहा, "लोगों के लिए यह कहना आसान है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी, तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई."
'हिंदुस्तानटाइम्स डॉट कॉम' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब मैंने अपने करियर में ऊंचाई पर होने के दौरान शादी की थी तो लोगों ने मुझसे कहा कि अब यह मेरे लिए खत्म हो गया, लेकिन मैंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि मैंने इसकी परवाह भी नहीं की कि मेरा खानदान क्या कहेगा, जो पांच साल में बस यह पूछते हैं कि मैं कैसी हूं. मैं बस अपनी, अपने बच्चों और परिवार की परवाह करती हूं."
बेटी पलक के बारे में श्वेता ने कहा वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं.
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी ने स्टार प्लस के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी में प्रेरणा का लीड किरदार निभाया था. इस रोल से उन्हें काफी फेम हासिल हुआ है. इस सीरियल में शिरकत करने के अलावा श्वेता तिवारी कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं थी, उन्होंने इस शो का खिताब अपने नाम भी किया है.
यहां पढ़ें
श्वेता तिवारी पहली बार स्क्रीन पर किस करती आएंगी नजर, कहा-बहुत डर गई थी
पति के खिलाफ केस दर्ज करने के कुछ दिनों बाद श्वेता तिवारी ने अब शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर