Shweta Tiwari Prerna Role: श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की में कैसे मिला था प्रेरणा का रोल? एकता कपूर के प्रैंक ने बदल दी किस्मत
Shweta Tiwari Prerna Role: श्वेता तिवारी को शो कसौटी जिंदगी की से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो प्रेरणा के रोल में नजर आई थीं. आइए जानते हैं उन्हें ये रोल कैसे मिला था.
Shweta Tiwari Prerna Role: श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें शो कसौटी जिंदगी की ने घर घर में पॉपुलर कर दिया था. हर तरफ श्वेता तिवारी के ही चर्चे थे. उन्हें प्रेरणा के रोल के लिए जाना जाता है. आज भी फैंस उन्हें प्रेरणा कहकर ही बुलाते हैं. ये शो 2001 में शुरू हुआ था और 2008 तक चला था. शो को एकता कपूर ने बनाया था. अब श्वेता तिवारी ने बताया कि उन्हें कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल कैसे मिला था.
कैसे मिला था श्वेता तिवारी को रोल?
श्वेता ने बताया कि एकता कपूर ने एक प्रैंक किया था, जिससे वो डर गई थीं. लेकिन फिर उन्हें एकता के शो में लीड रोल मिल गया था.
श्वेता ने बताया कि उन्होंने आने वाला पल, कर्म अपना अपना और कहीं किसी रोज जैसे शोज में काम किया था. एकता कपूर ने एक हफ्ते तक उनके रोल देखे थे. एकता श्वेता से मिलकर ये बात करना चाहती थी कि वो सेट पर लेट क्यों आती हैं. श्वेता ने बताया कि उस वक्त पलक पैदा हुई थी और इसी कारण से वो लेट हो जाती थीं.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा, 'एक दिन एकता ने कहा कि श्वेता को मेरे केबिन में भेजो. मैं उनसे बात करना चाहती हूं. वो सेट पर लेट नहीं आ सकती हैं ऐसे नहीं चलेगा. तो मैं पैकअप के बाद उनसे मिलने से डर रही थी. रात के 9.30-10 बज रहे थे और वो सोफे पर बैठी थीं. मैं डरी हुई थी क्योंकि मैं नई थी. एकता ने कहा- 'मैंने सुना है कि तुम लेट आती हो. क्या सोचती हो तुम? हम तुम्हारा इंतजार करेंगे?' और फिर एकता हंसने लगीं और उन्होंने कहा कि वो मुझे कसौटी जिंदगी की ऑफर करना चाहती हैं. 'प्रेरणा मेरा सपना है. मैं चाहती हूं कि तुम प्ले करो.' उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये कर पाऊंगी और मुझे लेट नहीं आने को कहा. इस तरह से मुझे प्रेरणा का रोल मिला.'
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: 'पुष्पा 2' लेगी 1200 करोड़ क्लब में एंट्री? नए साल पर बढ़ी कमाई, छापे इतने नोट