टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला पुलिस में दर्ज कराया है. श्वेता की शिकायत के बाद अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्टस के अनुसार बताया जा रहा है कि अभिनव को आज यानि 13 अगस्त को इस मामले में बेल मिल गई है.
घरेलू हिंसा के साथ साथ पूर्व बिग बॉस विजेता ने कोहली के खिलाफ उनकी बेटी पलक पर अश्लील टिप्पणी करने और अपने मोबाइल में अश्लील तस्वीरें दिखाने का आरोप लगाया है. बता दें कि बेल के बाद भी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 509 और अन्य आईटी एक्ट के तहत अभिनव कोहली के खिलाफ समतानगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गयाल था. इसके बाद पलक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि "शारीरिक रूप से छेड़छाड़ नहीं की" या "उन्हें अनुचित तरीके से नहीं छुआ". हालांकि, पलक ने कहा, "उन्होंने लगातार अनुचित और परेशान करने वाली टिप्पणी की, जो केवल मेरी मां और मुझे पता है.''
पलक ने लिखा, ''अगर कोई भी महिला अपनी जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर इन बातों को सुनती है तो वह बहुत शर्मिंदा होगी. ये बातें उसे उकसाएंगी. ऐसे शब्द भी हैं जो कोई भी महिला की स्थायी गरिमा पर सवाल उठाएंगे, जिसे आप किसी भी पुरुष से सुनने की उम्मीद नहीं करेंगे, खासकर अपने 'पिता' से तो बिल्कुल नहीं." पलक ने उन झूठी अफवाहें फैलाने और तथ्यात्मक रूप से गलत खबरों को लिखने वालों की निंदा की है.
अपनी मां के पक्ष लेते हुए पलक ने कहा कि यह उनकी मां के साथ खड़े होने का समय है. पलक लिखती हैं- वह (श्वेता तिवारी) सबसे मजबूत व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानती हूं और हम सभी में से मैं एकमात्र ऐसी हूं जिसने उनके संघर्ष के दिन देखे हैं, मेरी राय केवल यही है जो उनके लिए वाकई मायने रखता है."
17 साल की बेटी को जान से मारने के बाद 40 साल की अभिनेत्री ने की आत्महत्या