मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ अपनी बेटी (अभिनव की सौतेली बेटी) को गंदी गालियां देने और अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस में केस दर्ज कराया है. अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 509 और अन्य आईटी एक्ट के तहत अभिनव कोहली के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया, जिसके बाद कल रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इस केस के मद्देनजर अभिनव कोहली को 13 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोप है कि अभिनव ने बेटी (पलक) पर अश्लील टिपप्णी करके और अक्टूबर 2017 में अपने मोबाइल पर मॉडल्स की अश्लील फोटोज दिखाकर उसकी शालीनता नष्ट करने की कोशिश की.
श्वेता ने 13 जुलाई 2013 को पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. 27 नवंबर 2016 को श्वेता, अभिनव के बेटे रेयांश की मां बनीं. बताया जाता है कि श्वेता ने अभिनव के साथ दूसरी शादी अपनी बेटी पलक के कहने पर ही की थी.
श्वेता की पहली शादी 1998 में एक्टर राजा चौधरी से तब हो गई थी, जब वे 19 साल की थीं. इसके बाद 2000 में उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया. 2001 में श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. 2007 में दोनों का तलाक हो गया.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' का अमह किरदार निभाने के लिए याद किया जाता है. अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खबरों में बनीं रहती हैं.