Actress Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनकी हर एक अदा पर फैंस कायल हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता अपने हुस्न का जलवा दिखाती रहती है. श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी से' शुरुआत की थी. इस शो मे एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद से श्वेता ने कई हिट सीरियल किए और उन्होंने अपनी घर-घर में पहचान बना ली.
टीवी की दुनिया से श्वेता तिवारी ने क्यों बनाई दूरी?
'बिग बॉस' सीजन 4 की विनर रह चुकीं श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि, 'जो मैं कर चुकी हूं, मैं वो दोबारा नहीं करना चाहती हूं. अगर आप आज टीवी देखो तो हर चीज सेम चल रही है. मैं तो अब टीवी देखना भी पसंद नहीं करती हूं. मम्मी-पापा देखते थे तब मैं भी देखती थी. लेकिन अब टीवी में पता नहीं क्या ही जादू की तरह चीजें दिखाई जा रही हैं. जो रियल लाइफ में नहीं होती है.'
श्वेता तिवारी ने कहा कि, 'भगवान को ऐसे दिखा देते है जैसे पता नहीं वो आपके साथ ही चल रहे हैं, कहीं से फूल गिर रहे हैं, कहीं से पल्लू गिर रहा है. मैं मानती हूं कि भगवान आपके साथ रहता है और आपको अपने कर्मों का फल भी मिलता है. लेकिन ऐसा तो नहीं होता ना कि सिंदूर उड़ कर आपके सिर पर गिर जाए ये सब नहीं होता है. हर एक शोज में टीवी घूम रहा है. टीवी पर गजब के एक्टर आ रहे हैं. अब अच्छी स्टोरी बननी चाहिए हर बार ही सेम चीज देखकर लोग बोर हो रहे हैं.'
'सेम चीज देखकर लोग बोर हो रहे हैं'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'जब मैं टीवी पर आई भी नहीं थी तब पहले के शोज काफी हिट होते थे, लेकिन अब के सीरियल में वहीं सब पुरानी चीजें, सास का बहू को ताने मारना, सिंदूर लगाया नहीं लगाया, गैस पर कुकर चढ़ाया नहीं चढ़ाया. सास आपके साथ गलत करती है. सेम चीजें कब तक करोगे. मैं नहीं चाहती हूं कि मै कोई शो करुं और वो 6 महीने में ही बंद हो जाए. मैं कुछ नए तरीके के शोज करना पसंद करुंगी. सेम चीजें तो बिल्कुल भी नहीं.
इसी के साथ श्वेता तिवारी ने कहा कि, 'कई पॉपुलर एक्टर्स कम पैसों में भी शोज करने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन मैं अपने शो के लिए एक फिक्स रकम लेती थी और मैं कम पैसों में तो बिल्कुल भी शो नहीं करुंगी. अगर मुझे कोई शो ऑफर होगा तो मेरी कुछ शर्ते होती हैं. वहीं प्रोडक्शन वाले 30 दिन काम कराना चाहते हैं लेकिन मेरे से 20 दिन काम करा लो लेकिन मैं रविवार को छुट्टी लेती हूं ताकि अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकूं.'