जब Shweta Tiwari ने 'कसौटी....' को-स्टार सीजेन खान से डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- 'उससे नफरत करती हूं'
Shweta Tiwari On Cezanne Khan: 'कसौटी जिंदगी की' में काम करने के दौरान श्वेता तिवारी और सीजेन खान के डेटिंग रुमर्स उड़ा करते थे. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी रुमर्स को बेबुनियाद बताया था.
Shweta Tiwari On Cezanne Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा सुर्खियों में बने रहने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती हैं. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी हॉटनेस को लेकर. एकता कपूर के बेहद पॉपुलर सीरीयल 'कसौटी जिंदगी की' से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. इस शो में उनके को-एक्टर रहे सीज़ेन खान इन दिनों अपनी पत्नी द्वारा कथित घरेलू हिंसा और जबरन वसूली के आरोप की वजह से चर्चा में है. वहीं कभी श्वेता और सीजेन के डेटिंग के रुमर्स भी उड़े थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मैं उससे नफरत करती हूं.
सीजने से डेटिंग की अफवाहों पर श्वेता ने क्या कहा था?
श्वेता और सीज़ेन खान जब 'कसौटी जिंदगी की' में काम करते थे, तब दोनों ने कथित तौर पर एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि इसकी एंडिंग अच्छी नहीं हुई थी. दोनों खुलेआम इंटरव्यू में एक-दूसरे की आलोचना करते थे और एक-दूसरे पर आरोप भी लगाते थे. बॉलीवुडलाइफ के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में श्वेता ने सीज़ेन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था, ''मुझे सीज़ेन खान से बहुत सारी दिक्कतें हैं. लोग उनके और मेरे बारे में कुछ भी लिख देते हैं. मेरा और सीज़ेन का अफेयर था? क्या बकवास है! क्या कभी किसी ने हमें कहीं भी एक साथ देखा है?”
श्वेता ने कहा था वह सीज़ेन से 'नफरत' करती हैं
श्वेता ने आगे ये भी कहा था, “कथित तौर पर मेरे कई लोगों के साथ रिलेशन थे! वास्तव में? कब? क्या कभी किसी ने मुझे कॉफ़ी शॉप या रेस्टोरेंट में देखा है? क्या कभी किसी ने मुझे पार्टियों में देखा है? मैं कसौटी जिंदगी की के लिए महीने में 30 दिन शूटिंग करती हूं. दुनिया में मेरे पास अफेयर के लिए समय कहां है? वे यहां तक कहते हैं कि मैंने हाल ही में उनके साथ पैचअप किया है. आखिर मुझे उनके साथ समझौता क्यों करना चाहिए? मुझे उस से नफरत है!!”
एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्होंने सीज़ेन को धमकी दी थी कि अगर वह हर जगह 'गलत' बातें करना जारी रखेंगे तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगी.
सीजेन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने एक्टर पर लगाए आरोप
फिलहाल 'कसौटी जिंदगी की' के ये स्टार्स अपनी-अपनी लाइफ में बिजी है.हालांकि सीजने इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल सीजन से शादी करने का दावा करने वाली आयशा पिरानी नाम की एक महिला ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयशा ने दावा किया कि खान 2013- 2016 तक उसके पैसे उड़ाते रहे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए क्रेडिट कार्ड बिल हैं. महिला ने सीजने से 8 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है और यह भी आरोप लगाया है कि उसने यूएस ग्रीन कार्ड के लिए उससे शादी की थी. हालांकि सीजेन ने इन सब आरोपों को खारिज किया है.
ये भी पढ़ें:- Avneet Kaur को नहीं आती थी फर्राटेदार इंग्लिश, कॉन्फिडेंस भी नहीं था, 'टीकू वेड्स शेरू' की एक्ट्रेस ने किया खुलासा