पलक तिवारी के बाद दूसरी बेटी नहीं बेटा चाहती थीं श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा, मजेदार वजह भी बताई थी
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी एक बेटी पलक और एक बेटे रेयांश की मां हैं. वहीं एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि वे पलक के बाद दूसरी बेटी नहीं बेटा चाहती थीं. उन्होंने इसकी मजेदार वजह बताई थी.

Shweta Tiwari On Daughter Palak Tiwari: श्वेता तिवारी और पलक तिवारी एंटरटेनमेंट जगत की सबसे प्यारी मां-बेटी की जोड़ियों में से एक हैं. दोनो के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग है. पलक के अलावा श्वेता का एक बेटा रेयांश भी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पलक के बाद बेटी नहीं बेटा चाहती थीं. उन्होंने इसीक चौंकान वाली वजह भी बताई थी.
पलक के बाद दूसरी बेटी नहीं बेटा क्यों चाहती थीं श्वेता तिवारी?
दरअसल पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने पलक के जन्म के बाद एक बेटा चाहने के अपने कारणों का खुलासा किया था. इंटरव्यू के दौरान, श्वेता ने याद किया कि जब पलक 16 साल की थी, तब वह रेयांश के साथ प्रेग्नेंट थीं. एक खास घटना को याद करते हुए, श्वेता ने शेयर किया था, "अपने 16वें जन्मदिन पर, वह बाहर गई और 1 लाख 80 हजार रुपये के मेकअप की खरीदारी की, इतने महंगे प्रोडक्ट. हर आई शैडो 7 हजार से 8 हजार रुपये का था।. खुद का बचाव करते हुए, पलक ने कहा, "सच कहूँ तो, मैंने वास्तव में रिसर्च किया."
पलक की इस एक्सपेंसिव खरीदारी के बाद श्वेता ने मजाकिया अंदाज में कबूल किया कि उन्होंने अपने परिवार को बेटे की इच्छा के बारे में बताया. श्वेता ने कहा, "मैं इतना खर्च नहीं कर सकती. मैं दूसरी बेटी नहीं पैदा कर सकती."
View this post on Instagram
श्वेता और पलक तिवारी वर्क फ्रंट
जहां श्वेता अपने लीड डेब्यू के बाद से ही टेलीविज़न पर छाई हुई हैं, वहीं पलक इंडस्ट्री में लगातार अपनी जगह बना रही हैं. पलक ने हार्डी संधू की चार्टबस्टर बिजली बिजली में काम करने के बाद फेम पाया और बाद में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी.
दूसरी ओर, श्वेता इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक हैं, जिन्होंने कसौटी ज़िंदगी की, परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी और बेगूसराय जैसे हिट शो दिए हैं. वह बिग बॉस सीज़न 4 की विनर भी रह चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की हिट फ़िल्म सिंघम अगेन में देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
