Shweta Tiwari And Raja Chaudhary Divorce: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की गिनती टीवी की उन एक्ट्रेस में होती है जिन्होंने अपने दम पर एक मुकाम हासिल किया है. इन सबके बीच श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. कुछ महीनों पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि अब राजा चौधरी (Raja Chaudhary) मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं. जब राजा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी पलक (Palak) के संग वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने मुंबई में दोबारा शिफ्ट होने का फैसला लिया है. राजा ने इस दौरान ये भी कहा कि 13 साल बात उन्होंने अपनी बेटी पलक से मुलाकात की है. मालूम हो राजा चौधरी संग श्वेता तिवारी ने 1998 में बहुत ही कम उम्र में सात फेरे ले लिए थे.


हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें आने लगीं. नतीजा ये निकला कि साल 2012 में इस कपल को तलाक लेना पड़ गया. श्वेता और राजा का रिश्ता इतना बिगड़ चुका था कि पलक के जन्म के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आया, यही वजह थी कि दोनों ने फैसला लिया कि अब वो अलग रहेंगे. राजा (Raja) और श्वेता (Shweta) के लिए तलाक लेना आसान नहीं था, कई सालों तक इसके लिए कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े. आखिरकार दोनों की मेहनत रंग लाई और कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी. तालक के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा था कि जब जज ने मंजूरी दी थी तो उन्हें लगा कि सारी खुशियां मिल गईं. 




ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live: खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हुए प्रतीक सहजपाल, सुष्मिता सेन ने हेटर्स को दिया करारा जवाब


इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस का ये भी कहना था कि उनेक लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो गया था कि उनके तलाक को मंजूरी मिल गई है. श्वेता के लिए ये पूरा वक्त काफी तनाव से भरा हुआ था. तलाक के बारे में बात करते हुए श्वेता (Shweta) ने ये भी बताया था कि इस कदम को उठाने से पहले राजा ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी. राजा का कहना था कि अगर श्वेता प्रॉपर्टी में हिस्सा देंगी तो वो अपनी बेटी को छोड़ देंगे. राजा (Raja) ने श्वेता से कहा था कि मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा, लेकिन तुम मुझे फ्लैट दो. राजा की इस बात को सुन श्वेता चौंक गई थीं.




श्वेता (Shweta) ने बताया था कि शादी के बाद उन्होंने एक ज्वॉइंट प्रॉपर्टी खरीदी थी. श्वेता ने 93 लाख के करीब का एक वन बीचके मलाड में खरीदा था. तलाक के वक्त श्वेता ने ये घर राजा को दे दिया. लेकिन सेटलमेंट में ये भी लिख दिया गया कि राजा (Raja) अब अपनी बेटी से नहीं मिल सकते. हालांकि पलक (Palak) को ये अधिकार दिया गया था कि वो जब चाहे अपने पिता से मिल सकती है.


ये भी पढ़ें:- पिंक टी-शर्ट और ग्रीन शॉर्ट्स में क्रिकेट पैड पहने Janhvi Kapoor ने शेयर की ऐसी तस्‍वीर, फैंस हुए एक्‍साइटेड