Shweta Tiwari Qualification: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट शोज में काम किया है. टीवी के अलावा श्वेता वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. सबसे ज्यादा श्वेता तिवारी को स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल हुई.


साल 1980 में श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर को हुआ था. श्वेता तिवारी अभी 41 साल की हैं, लेकिन उन्हें देख ऐसा लगता है कि उम्र तो जैसे उनके लिए सिर्फ एक नंबर है. श्वेता तिवारी अपने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक से अभी भी न्यूकमर्स को टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं.


श्वेता (Shweta) ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है. एक्ट्रेस ने हाई स्कूल से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई के सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल से की. उसके बाद उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई मुंबई के मझगांव स्थित बुरहानी कॉलेज से की. श्वेता जब 19 साल की थीं, उसी दौरान उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था.


शुरू से ही श्वेता को डांस करना, किताबें पढ़ना, डिबेट करना और ड्रॉइंग बनाना पसंद था. टीवी के अलावा श्वेता तिवारी भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, मराठी और उर्दू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन सबके अलावा श्वेता रियलिटी शोज झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, डांस दीवाने, नच बलिए और बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.


ये भी पढ़ें:- Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?


श्वेता तिवारी रह चुकी हैं कंट्रोवर्सी का हिस्सा


श्वेता तिवारी कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी रह चुकी हैं. बिग बॉस 4 के दौरान श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) की लड़ाई चर्चा में रही थी. श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हो चुकी है. एक्ट्रेस ने पहले राजा चौधरी (Raja Choudhary) से शादी की थी. शादी के कुछ वक्त बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई और एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का आरोप लगा राजा के खिलाफ कंप्लेन दर्द कराई थी.


उसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) संग शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद इनका रिश्ता भी खराब हो गया. एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए अभिनव पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया. उसके बाद श्वेता ब्रा पर कॉमेंट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. 


ये भी पढ़ें:-


Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप