मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों से चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
श्वेता की जिंदगी में सब कुछ सही नहीं चलने के दावों को उस वक्त हवा मिल गई जब शिवांगी जोशी की बर्थडे पार्टी में श्वेता अकेले ही पहुंची. हालांकि श्वेता तिवारी के पति अभिनव ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा, ''मैं अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए कार में ही मौजूद था.''
श्वेता ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए इस तरह की बातों की अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा, ''हमारी शादी में सब कुछ सही नहीं होने की बातें अपवाह हैं और उनमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. मुझे उम्मीद है कि मेरे जवाब के बाद फिर कभी इस पर कोई बात नहीं होगी.'' श्वेता ने आगे कहा, ''हमारे बीच सब कुछ सही है. हम साथ रह रहे हैं और काफी खुश हैं.''
बता दें कि श्वेता तिवारी ने पहला राजा चौधरी से शादी की थी. लेकिन शादी के 9 साल बाद श्वेता ने साल 2007 में राजा से तलाक ले लिया. श्वेता ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी में' मुख्य किरदार निभाया है. इसके अलावा श्वेता मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 4 की विजेता भी रही हैं.