श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के चैट लीक करने पर दिया करारा जवाब, बोलीं- यही मेरी दुनिया है
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अभिनव के दावे पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह मेरी दुनिया है.'
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की एक पर्सनल चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये चैट उनके पति अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया. पहले उन्होंने कहा कि पिछले साल के झगड़े के बाद भी वह दोनों साथ में रह रहे हैं. श्वेता तिवारी ने पिछले साल अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि अभिनव उनकी बेटी को गलत तरीके से छूते थे और अपशब्द कहते थे.
अब लगभग एक साल बीत जाने के बाद, अभिनव कोहली ने हाल ही में पलक के एक ओपन लेटर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें घरेलू झगड़े का जिक्र गया था, वो अब उनके अकाउंट से डिलीट हो गया है.
यहां देखिए अभिनव कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट-View this post on Instagram
यहां तक कि अभिनव ने श्वेता तिवारी से व्हाट्सएप चैट का भी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें दोनों एक पति-पत्नी की तरह घरेलू चीज़ों को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं. यह चैट साबित करता है कि दोनों के बीच सब ठीक है. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अभिनव लिखते हैं कि यह उनकी 12 अप्रैल 2020 की बातचीत है. इसमें लवु/लोवु पलक तिवारी है. वह खुद को विक्टिम भी बता रहे हैं.
यहां देखिए अभिनव कोहली का दूसरा पोस्ट-View this post on Instagram
लेकिन अब श्वेता तिवारी ने अभिनव के दावे पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह मेरी दुनिया है." इस बात पोस्ट के जरिए श्वेता तिवारी ने साफ कर दिया है कि इन दोनों बच्चों के अलावा उनके परिवार में और कोई नहीं है.
यहां देखिए श्वेता तिवारी का पोस्ट-
सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ख़त्म किया ज़िंदगी से अपना ‘पवित्र रिश्ता’View this post on Instagram