तस्वीर शेयर कर श्वेता तिवारी ने दिया पति के इल्जामों का जवाब, यहां जानें पूरी बात
श्वेता तिवारी के पति अभिनव ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था और उस दौरान उन्होंने कहा था कि श्वेता की वजह से वह अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं. उनके और उनके पति अभिनव कोहली के बीच विवाद सुर्खियों में चल रहा है. दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं. श्वेता ने हाल ही में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. अभिनव ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था और उस दौरान उन्होंने कहा था कि श्वेता की वजह से वह अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं.
अपने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को देखने के बाद, श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है. यह पोस्ट उनके पति को जवाब है. श्वेता ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की है और लिखा है, 'आप उन्हें कभी नीचे नहीं खींच सकते.' उन्होंने अपने शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के नाम के बाद #GuneetSikka लिखा है. वैसे इस तस्वीर में सबसे खास बात यह है कि इसे पलक तिवारी ने भी शेयर किया है.
बीते दिनों श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपने बेटे रेयांश की तस्वीर साझा की थी. उस दिन उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं. एक महीना और 23 दिन रहा मुझे तुमसे मिले. तुम्हारी मां ने हमें अलग कर दिया. शब्दों के साथ अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकता. भगवान की कृपा से मैं जल्द ही तुम्हें गले लगाऊंगा. "
यहां पढ़ें शहनाज गिल के फैंस के लिए खुशखबरी, टोनी कक्कड़ संग नए म्यूजिक वीडियो 'कुर्ता पजामा' में आएंगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, यूट्यूब पर सॉन्ग और टीजर कर रहा है ट्रेंड