श्वेता तिवारी ने किया खुलासा, बेटी पलक ने 16वें बर्थडे पर इतने लाख रुपये का मेकअप खरीदा था
श्वेता तिवारी स्टार प्लस के सीरीयल 'कसौटी ज़िंदगी के' से मशहूर हुई थीं. ये सीरियल साल 2001 से 2008 तक टेलेकास्ट हुआ था. इस शो के ज़रिए ही श्वेता हर हिंदुस्तानी के घर घर तक पहुंच गई थीं.
नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी पलक तिवारी ने अपने 16वें जन्मदिन पर एक लाख 80 हज़ार रुपये की शॉपिंग की थी. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो मां बनने वाली थीं और चाहती थीं कि एक और बेटी हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया था. बाद में श्वेता को बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने रेयांश रखा है.
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब वो 16 की हुई तो मेरे पेट में रेयांश था. उस वक्त में कहती थी कि मुझे एक और लड़की चाहिए. उसने (पलक) अपने 16वें जन्मदिन पर 1 लाख 80 हज़ार की शॉपिंग की. महंगी महंगी चीज़ें. हर आइ शैडो की कीमत 7 से आठ हजार तक थी."
श्वेता ने आगे कहा, "मैं बाहर गई, अपने परिवार को बुलाया और कहा, 'इस बार मुझे एक लड़का चाहिए. मैं इतना खर्च नहीं कर सकती. मेरी दूसरी बेटी नहीं हो सकती."
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी स्टार प्लस के सीरीयल 'कसौटी ज़िंदगी के' से मशहूर हुई थीं. ये सीरियल साल 2001 से 2008 तक टेलेकास्ट हुआ था. इस शो के ज़रिए ही श्वेता हर हिंदुस्तानी के घर घर तक पहुंच गई थीं. इसके अलावा उन्होंने परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी, जाने क्या बात हुई और बेगुसराय जैसे सीरीयल्स में भी काम किया है.
श्वेता तिवारी मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न चार में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं. खास बात ये है कि श्वेता ने इस सीज़न का खिताब अपने नाम किया था. बात पलक की करें तो वो भी मां श्वेता की तरह ही एक्ट्रेस ही बनना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कई ऑफर्स भी आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी किसी भी ऑफर के लिए हां नहीं कहा है.