‘किसी का भाई किसी की जान’ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस देख गदगद हुए Shweta Tiwari के दूसरे पति, तारीफ में कही ये बात
Abhinav Kohli Praised Palak Tiwari: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पलक तिवारी की परफॉर्मेंस देख श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपनी सौतेली बेटी की तारीफ की है.
![‘किसी का भाई किसी की जान’ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस देख गदगद हुए Shweta Tiwari के दूसरे पति, तारीफ में कही ये बात Shweta Tiwari Second Husband Abhinav Kohli Praised Palak Tiwari For Her Performance In Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ‘किसी का भाई किसी की जान’ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस देख गदगद हुए Shweta Tiwari के दूसरे पति, तारीफ में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/dc15f43071ef442b8283246f879ea2b31682138458058454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhinav Kohli Praised Palak Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उनकी पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पलक की एक्टिंग और खूबसूरती की कई लोग तारीफ कर रहे हैं. अब उनके सौतेले पिता अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने भी पलक की तारीफ की है.
अभिनव कोहली ने की पलक की तारीफ
अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पलक की तारीफ करते हुए नजर आए. अभिनव ने कहा, “परफेक्ट नेचुरल परफॉर्मेंस, पर्सनैलिटी शिफ्ट- इंगलिश बोलने वाली दिल से हिंदी बोल रही है. प्रतिभाशाली (सतीश कौशिक के साथ सीन). फ्लीटिंग शॉट में एक भी गलत इमोशन नहीं है. एक भी नहीं. डांस- एक-एक बीट बढ़िया, फेस इमोशन और बीट- खासकर यो यो हनी सिंह के सॉन्ग पर सब खूबसूरत था. अपीयरेंस- बहुत खूबसूरत दिख रही थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के कानून के मुताबिक, आपको हीरोइन से ज्यादा सुंदर दिखने का हक किसने दिया. किसी की गलती नहीं है.”
View this post on Instagram
पलक तिवारी के सौतेले पिता हैं अभिनव
अभिनव कोहली श्वेता तिवारी के दूसरे पति हैं और पलक तिवारी के सौतेले पिता हैं. पलक तिवारी के बायोलॉजिकल पिता राजा चौधरी (Raja Choudhary) हैं. राजा से तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव से शादी की थी, लेकिन 2019 में वह अपने दूसरे पति से भी अलग हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता का आरोप था कि उन्होंने पलक तिवारी पर हाथ उठाया था. इसकी वजह से अभिनव को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
फिलहाल, अभी तक श्वेता और अभिनव ने एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया है, लेकिन उनके बीच उनके बेटे रेयांश कोहली की कस्टडी को लेकर कई बार विवाद हुआ है. अभिनव श्वेता पर आरोप लगा चुके हैं कि वह उन्हें बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती हैं.
यह भी पढ़ें- Eid 2023: Devoleena Bhattacharjee की शादी के बाद पहली ईद, एक्ट्रेस को सासू मां से ‘ईदी’ में मिला ये तोहफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)