श्वेता तिवारी ने पति के साथ रिश्ते को बताया जहरीला, कहा- इस रिलेशन से बाहर आना जरूरी था
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति के साथ रिश्ते को जहरीला बताया है और उन्होंने कहा कि इससे बाहर आना जरूरी हो गया था. बता दें कि श्वेता हाल ही में सोनी टीवी के नए शो 'मेरे डैड की दुल्हन' से टीवी पर वापसी की हैं.
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले कुछ सालों में काफी समस्याओं से घिरी रही हैं. लेकिन वह इन समस्याओं के बाद काफी मजबूती से वापसी करने में सफल रही हैं. दो बच्चे की मां श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस हाल ही में दर्ज किया था. इसके बाद अब इस मसले पर काफी दिनों से चुप रहने वालीं श्वेता ने कहा है कि उनका ये रिश्ता काफी जहरीला हो गया था और इससे बाहर आना जरूरी था.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पति अभिनव कोहली के साथ रिश्ते को खत्म करना जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा था कि खुश रहने के लिए इस रिश्ते को खत्म करना जरूरी हो गया था.
खबरों के मुताबिक श्वेता के पति अभिनव ने अपनी सौतेली बेटी पलक तिवारी के साथ बत्तमीजी की थी. इसके बाद श्वेता तिवारी और उनकी बेटी ने मिलकर अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मां-बेटी ने ये शिकायत मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने अभिनव के खिलाफ कार्रवाई की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता अभी टेलीविजन शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में लीड रोल में दिख रही हैं. यह शो 11 नवंबर से सोनी पर रात 10 बजे आता है. यह शो कॉपीराइट कंट्रोवर्सी में फंस गया था हालांकि, हाल ही में श्वेता ने इस पर बताया कि शो मेकर ने इस केस को जीत लिया है. शो में श्वेता एक पंजाबी महिला की भूमिका में नजर आ रही हैं.
बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी 1998 में एक्टर राजा चौधरी से तब हो गई थी, जब वो 19 साल की थीं. इसके बाद 2000 में उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया. 2001 में श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. 2007 में दोनों का तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें-
क्या असल जिंदगी में गंजे शख्स से शादी करेंगी यामी गौतम? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
4 साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुईं थी स्वरा, अब कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया