मां को मिले ताने, लोगों ने किया जज... टूटी शादियों पर Shweta Tiwari का छलका दर्द, बोलीं- 'हर बार प्यार में धोखा...'
Shweta Tiwari Marriages: श्वेता तिवारी ने अपनी अब तक की जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो टूटी शादियों पर चुप्पी तोड़ी है.
![मां को मिले ताने, लोगों ने किया जज... टूटी शादियों पर Shweta Tiwari का छलका दर्द, बोलीं- 'हर बार प्यार में धोखा...' Shweta Tiwari talks about on failed marriages with raja chaudhary and abhinav kohli says she got cheated in a relationship मां को मिले ताने, लोगों ने किया जज... टूटी शादियों पर Shweta Tiwari का छलका दर्द, बोलीं- 'हर बार प्यार में धोखा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/c6f7a6bbe6d69ff0cbac854f40a70bc11720489239014618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Tiwari Husband: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' बनकर लोगों के दिलों छा जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. श्वेता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है. टीवी में श्वेता का सफल करियर ही था जिसने उनकी किस्मत बदल दी.
प्यार में मिले धोखे पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी अब तक की जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और हर परेशानी का डट कर सामना किया. श्वेता ने हाल ही में खुलासा किया कि, 'प्यार में उन्हें कई बार धोखा मिला है. श्वेता ने यहां तक कहा कि घरेलू हिंसा की शिकायतों के बाद उन्होंने अपने पहले पति राजा चौधरी, जो उनकी बेटी पलक के पिता हैं, से तलाक के लिए अर्जी देने से खुद को रोक लिया था.'
View this post on Instagram
गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में बातचीत करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा कि, 'जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया, वे अब इस बात का पछतावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली बार किसी रिश्ते में धोखा मिला तो वह रो पड़ीं और कहा कि 'भगवान मेरे साथ ही क्यों?', जब दूसरी बार वही चीज होती है तो एहसास होता है कि इससे दर्द कभी खत्म नहीं होगा, ऐसा ही होने वाला है. मेरे परिवार में मैंने ही लव मैरिज की थी, इसीलिए मेरी मां को लोग ताने देते थे और मेरी शादी को भी जज करते थे.'
मां को मिलते थे ताने
श्वेता ने आगे कहा कि जब तीसरी बार धोखा होता है तो इंसान पर इसका असर होना बंद हो जाता है. उन्होंने कहा कि जब कोई उन्हें धोखा देता है या उन्हें चोट पहुंचाता है. तो अब वह किसी से इसकी शिकायत नहीं करती, बल्कि अलग हो जाती है. बता दें कि श्वेता ने 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की. दो साल बाद उनकी पहली बेटी पलक हुई. जहां श्वेता का करियर आगे बढ़ गया, वहीं उनकी पर्सनल चीजें खराब हो गईं. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. 2007 में उनका तलाक हो गया.
View this post on Instagram
राजा के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली. जब तक उनका पहला बच्चा नहीं हुआ तब तक चीजें सही चलती रहीं. उनके बेटे रेयांश का जन्म 2016 में हुआ था. इसके तुरंत बाद उनकी दूसरी शादी में परेशानी होने लगी. 2019 में श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता जल्द ही अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे Usha Uthup के पति जानी चाको उत्थुप, 78 साल की उम्र मे दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)