All Eyes On Rafah: रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हुए हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस हवाई हमले में ज्यादातर बच्चे और महिलाओं की जान गई है. दुनियाभर में इस हमले को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर हमले को लेकर मुहीम छिड़ गई है, जिसे टाइटल दिया गया 'ऑल आइज ऑन राफा'. 


फिलिस्तीन के सपोर्ट में आए टीवी के ये सितारे


सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोग राफा के सपोर्ट में आगे आए हैं और इजरायल पर भड़क रहे हैं. टीवी के कई सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर 'ऑल आइज ऑन राफा' शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जता रहे हैं. आयशा खान से लेकर श्वेता तिवारी, हिना खान, जन्नत ज़ुबैर, गौहर खान, पंखुड़ी अवस्थी ने पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन का साथ दिया है. टीवी के इन सेलेब्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर All Eyes On Rafah का पोस्ट शेयर किया है. 






जहां 'बिग बॉस 17' की आयशा खान ने रोते हुए कहा कि, 'इस समय जो चल रहा है, उसे हम सब जानते हैं. जहां एक तरफ हम अच्छी लाइफ जी रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की स्थिति बहुत खराब है. लोगों को जिंदा जालाया जा रहा है, मौत के घाट उतारा जा रहा है. इन सब अपराध के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.' वहीं दिशा परमार ने लिखा, 'ये दिल दहला देने वाला है, शब्दों से परे!! कोई इतना बुरा कैसे हो सकता है.'




इजराइल हमले के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने लिखा- 'ये दुःख के सभी मापों से परे है! हमारी इंसानियत दांव पर है! दुख की बात है कि इतनी सारी आवाजें अनसुनी कर दी जा रही हैं और इस हिंसा के अपराधियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। शर्म करो!' इसी के साथ हिना खान, श्वेता तिवारी, जन्नत ज़ुबैर और भी टीवी के कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की हैं.


 


यह भी पढ़ें:  20 साल की उम्र में टीवी पर राज करता था ये एक्टर, फिल्मों के लिए क्रिकेट छोड़ा, फिर ग्लैमर की दुनिया से अचानक हुआ गायब!