Shweta Tiwari Controversy: 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) वैसे तो वेस्टर्न आउटफिट में अक्सर ही नजर आती हैं लेकिन उन्हें बिकिनी में बहुत कम ही देखा गया होगा. हमेशा डिसेंट लुक कैरी करने वाली श्वेता ने साल 2009 में अपने सिजलिंग लुक से हर किसी को चौंका कर रख दिया. एक्ट्रेस को जब बिकिनी पहन नहाते लोगों ने रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ (Iss Jungle Se Mujhe Bachao) में देखा तो हर किसी के होश उड़ गए. काफी लोगों ने श्वेता को इस एक्ट के लिए ट्रोल भी किया था और काफी विवादों ने जन्म ले लिया था.


आपको बता दें ये पूरा माजरा है साल 2009 का. इस दौरान सोनी टीवी (Sony Tv) पर इस जंगल से मुझे बचाओ रियलिटी शो प्रसारित किया गया था, जिसमें श्वेता तिवारी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर इस शो का एक क्लिप काफी वायरल हुआ था, जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को झरने में बिकिनी पहन नहाते हुए देखा गया था. श्वेता तिवारी की इमेज हमेशा से लोगों की नजरों में संस्कारी बहू वाली थी, ऐसे में जब एक्ट्रेस को लोगों ने बिकिनी में देखा तो हैरान रह गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्वेता तिवारी मिनी स्कर्ट और ब्लू बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.



ये भी पढ़ें:- Khatron Ke Khiladi 12 की Erica Packard ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, Ranveer Singh पर कह डाली ये बात


ऐसे नेशनल टेलीविजन पर श्वेता (Shweta Tiwari Bikini) का बिकिनी पहनना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. हालांकि श्वेता के इस एक्ट से शो की टीआरपी में काफी बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन श्वेता को काफी खरी-खोटी बातें सुननी पड़ी थी. वैसे श्वेता इस शो में ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी थीं. श्वेता इस शो के दौरान होमसिक महसूस करने लगी थीं, जिसके बाद उन्होंने वॉकआउट कर लिया था. मगर शो में श्वेता (Shweta) जितने भी दिन रहीं, उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी. 


ये भी पढ़ें:- ब्रेकअप की खबरों के बीच Disha Patani ने Tiger Shroff के लेटेस्ट वीडियो पर किया रिएक्ट, क्या दोनों के बीच हो गया है सब ठीक?