Siddhaanth Vir Surryavanshi Passed Away: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का बीते दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे 46 साल के थे. सिद्धार्थ जिम में वर्कआउट कर रहे थे और इसी दौरान अचानक गिर पड़े.  एक्टर को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं सिद्धार्य सूर्यवंशी के यूं अचानक चले जाने से उनके परिवार सहित फैंस और फ्रेंड्स गहरे सदमे में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल ‘जिद्दी दिल’ में सिद्धांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली उनकी क्लोज फ्रेंड एक्ट्रेस सिंपल कौल ने कहा, "यह अनबिलिवेबल है". कौल सूर्यवंशी को अस्पताल ले जाए जाने पर वहां सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में से एक थीं.


ठीक महसूस नहीं कर रहे थे सूर्यवंशी
रिपोर्ट के मुताबिक कौल याद करते हुए कहती हैं,” वह जिम में थे और वर्कआउट कर रहे थे. (इससे पहले) वह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने (अपने एक दोस्त को) बताया था कि 'मैं वर्कआउट नहीं करना चाहता.' लेकिन उन्होंने खुद को पुश किया. उन्होंने इंस्ट्रक्टर से भी बात की, और इंस्ट्रक्टर ने उन्हें आराम से करने के लिए कहा था. वह बेंच प्रेस कर रहे थे और तभी वह गिर पड़े. इसके बाद वे उसकी बॉडी को कोकिला बेन अस्पताल ले गए और 45 मिनट तक उन्हें रिवाइव करने की कोशिश की गई लेकिन वह दोबारा नहीं उठे.”




सूर्यवंशी की मौत की वजह क्लियर नहीं
सूर्यवंशी की अचानक मौत की वजह अभी भी क्लियर नहीं है हालांकि, उनके बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कौल कहती हैं, "मुझे लगता है कि लोगों के लिए अपनी बॉडी को सुनना जरूर है. वह एक लविंग इंसान थे और हेल्दी भी थे. लोग उनसे टिप्स लेते थे. ”कौल आगे मेंशन करती है कि अस्पताल में सूर्यवंशी के ट्रेनर्स से भी "पूछताछ" की गई थी.


सूर्यवंशी की फैमिली में पत्नी और दो बच्चे हैं
‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी’ एक्टर सिद्धांत की फैमिली में उनकी पत्नी, पूर्व मॉडल एलेसिया राउत और दो बच्चे हैं. कौल कहती हैं, "एलेसिया बहुत दर्द में है वह अंदर (पूरे समय) थी, उसकी बेटी पुणे से वापस आ गई है. मुझे उसे देखने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए मैं अंदर नहीं गई. अपने दोस्त को इस तरह देखना मुश्किल है. जो भी अंदर गए वे रोते हुए बाहर आए. ”


ये भी पढ़ें:- Watch: इस एक शर्त पर दूसरा बच्चा करेंगीं भारती सिंह, वीडियो में बताई अपनी ख्वाहिशें